scriptCorona: सौराष्ट्र-कच्छ में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, राजकोट में कोरोना के 59 नए मरीज, भावनगर में 39 | Coronavirus, Saurashtra, Rajkot, Bhavnagar, Gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

Corona: सौराष्ट्र-कच्छ में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, राजकोट में कोरोना के 59 नए मरीज, भावनगर में 39

Coronavirus, Saurashtra, Rajkot, Bhavnagar, Gujarat

अहमदाबादJul 24, 2020 / 11:02 pm

Uday Kumar Patel

Corona: सौराष्ट्र-कच्छ में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, राजकोट में कोरोना के 59 नए मरीज, भावनगर में 39

Corona: सौराष्ट्र-कच्छ में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, राजकोट में कोरोना के 59 नए मरीज, भावनगर में 39

राजकोट. पूरे सौराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को बीते 24 घंटे में सौराष्ट्र-कच्छ के विभिन्न जिलों में 229 नए मामले सामने आए वहीं पांच मरीजों की मौत भी हो गई।
इनमें सबसे ज्यादा 59 मामले राजकोट जिले में पाए गए। राजकोट शहर में 46 और जिले में 13 नए मरीज सामने आए। राजकोट जिले में अब तक 1269 मामले सामने आ चुके हैं वहीं अब तक 22 मरीजों की मौत हो चुकी है।
दस दिनों में 500 से ज्यादा मामले

उधर भावनगर में 39 नए मामले सामने आए। इस तरह जिले में अब तक 1109 मामले सामने आ चुके हैं वहीं अब तक 20 मरीजों की मौत हो चुकी है।
भावनगर में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला गत 26 मार्च को सामने आया था। इसके बाद 500 मामले दर्ज होने में 107 दिन लगे। गत 11 जुलाई को जिले में 500 मामले सामने आए। इसके बाद दूसरे 500 मामले दर्ज होने में सिर्फ दस दिनों का समय लगा। गत 21 जुलाई को जिले
में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1000 को पार कर गई।
बिना मास्क के जुर्माने की रकम बढ़ाई

उधर भावनगर शहर में सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने वाले के लिए जुर्माने की रकम 200 रुपए की बजाए 500 रुपए किया गया है। इसका अमल गत 23 जुलाई से आरंभ कर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो