सीएम से वसूला जाए हेलीकॉप्टर का खर्च: कांग्रेस
चुनाव आयोग से की शिकायत

गांधीनगर. गुजरात कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अहमदाबाद से राजकोट तक एयर टैक्सी (हेलीकॉप्टर) से जाने की शिकायत दर्ज कराई है। गुजरात प्रदेश कांग्रेस
समिति (जीपीसीसी) कांग्रेस की चुनाव संयोजन समिति के अध्यक्ष बालूभाई पटेल ने चुनाव आयोग में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी राजकोट शहर के मतदाता हैं। वे मतदान के लिए गुजरात सरकार के स्वामित्व वाले हेलीकॉप्टर से अहमदाबाद से
राजकोट पहुंचे। मतदान करने जाना किसी भी सरकारी कार्रवाई का हिस्सा नहीं है। मुख्यमंत्री के तौर पर उनके कार्य का भी हिस्सा नहीं है।
इसके चलते यह खर्च गुजरात सरकार पर बड़ा आर्थिक बोझ है। यह एक गंभीर मुद्दा है। सरकारी साधनों का चुनाव पर बड़े पैमाने पर दुरुपयोग होता है। गुजरात सरकार के हेलीकॉह्रश्वटर का उपयोग मतदान के लिए किया गया, जो निजी उपयोग है। इसके चलते यह खर्च मुख्यमंत्री से
वसूल करना चाहिए।
ईवीएम में गड़बड़ी और मतदान में अनियमितताओं का आरोप
उधर इलेट्रॉनिस वॉटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी और मतदान केन्द्रों पर अनियमितताओं की
शिकायत लेकर भी कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंची। गुजरात कांग्रेस ने अहमदाबाद के मकतमपुरा और असारवा के बूथ संख्या 46 पर ईवीएम बंद होने की शिकायत की गई। वहीं वटवा वॉर्ड के पुनित क्रॉसिंग के निकट शीतल गौरव स्कूल में कांग्रेस प्रत्याशी के एजेन्ट को प्रवेश देने से रोका गया। साथ ही वटवा वॉर्ड में मतदान केन्द्र 62 से 71 में जाने से मतदाताओं को रोकने के आरोप में दो दबंगों के खिलाफ शिकायतें की गईं। मतदान केन्द्र संख्या 34 और 35 पर भी मतदाताओं को मतदान करने से रोकने का दबंगों ने प्रयास किया। वहीं लांभा में बूथ संख्या 3 पर ईवीएम मशीन की बटन में खामी होने और वेजलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी राजू ठाकोर को अवैध तरीके से हिरासत में लेने की भी शिकायतें की गईं।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज