scriptमकान के नाम पर दंपती ने लगाई 1.16 करोड़ की धोखाधड़ी | Couple named for house fraud worth of Rs 1.16 crore | Patrika News

मकान के नाम पर दंपती ने लगाई 1.16 करोड़ की धोखाधड़ी

locationअहमदाबादPublished: Mar 16, 2019 03:42:36 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

राजकोट के व्यापारी से…

fraud

मकान के नाम पर दंपती ने लगाई 1.16 करोड़ की धोखाधड़ी

राजकोट. शहर में याज्ञिक रोड पर लिफ्ट बनाने का काम करने वाले व्यापारी को मकान के नाम पर प्रवासी भारतीय (एनआरआई) दंपती की ओर से 1.36 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला लोधिका थाने में दर्ज हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर में कालावाड रोड पर रॉयल होम्स के समीप हरिपर पाल निवासी विमल नरसी सरवैया ने लोधिका थाने में मामला दर्ज करवाया है। शिकायत के अनुसार शहर में साधु वासवाणी रोड पर पारिजात बंग्लोज निवासी एनआरआई दंपती वृजेश जयन्तीलाल धानक व पत्नी मीना धानक को आरोपी बनाया है।
शहर में याज्ञिक रोड पर कोरिस एलीवेटर कंपनी में लिफ्ट बनाने का काम करने वाले व्यापारी विमल ने हरिपर पाल गांव में वृजेश के मकान का डेढ़ वर्ष पहले 1.36 करोड़ रुपए में सौदा किया। पूरी राशि का भुगतान करने के बावजूद दंपती ने दस्तावेज नहीं सौंपे बल्कि और 70 लाख रुपए की मांग की, अन्य वयक्ति को मकान बेच दिया। लोधिका थाने में मामला दर्ज करने के बाद उप निरीक्षक एच.वी. गढ़वी व टीम ने जांच शुरू की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो