scriptcovid infected person avoid massive exercises | कोरोना संक्रमित हुए हैं तो हार्टअटैक से बचने को दो साल बरतें ये सावधानी | Patrika News

कोरोना संक्रमित हुए हैं तो हार्टअटैक से बचने को दो साल बरतें ये सावधानी

locationअहमदाबादPublished: Oct 29, 2023 10:24:57 pm

आईसीएमआर की अध्ययन रिपोर्ट में सामने आए तथ्य, हार्टअटैक से बढ़ती मौत के पीछे भी कोरोना! केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी एहतियात बरतने की नसीहत, दो सालों तक अधिक कसरत, मेहनत करने से, ज्यादा दौड़ने से रहें दूर, ताकि हार्ट अटैक से बचाव हो सके। गुजरात में बीते कुछ समय से हार्टअटक से मौत की घटनाएं बढ़ रही हैं।

कोरोना संक्रमित हुए हैं तो हार्टअटैक से बचने को दो साल बरतें ये सावधानी
कोरोना संक्रमित हुए हैं तो हार्टअटैक से बचने को दो साल बरतें ये सावधानी

गुजरात में बढ़ रहे हार्टअटैक से मौत के मामलों को लेकर एक और नया तथ्य सामने आया है। इसके पीछे भी कोरोना महामारी मुख्य कारणों में से एक है। रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस संबंध में एहतियात बरतने को कहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.