scriptगुजरात में कोरोना मरीज 8 हजार के पार, वडोदरा में ५०० तो सूरत में मरीजों की संख्या हुई 900 | covid19, Gujarat, Vadodara, Surat, Ahmedabad news, New case rise, | Patrika News

गुजरात में कोरोना मरीज 8 हजार के पार, वडोदरा में ५०० तो सूरत में मरीजों की संख्या हुई 900

locationअहमदाबादPublished: May 10, 2020 09:33:35 pm

covid19, Gujarat, Vadodara, Surat, Ahmedabad news, New case rise,

गुजरात में कोरोना मरीज 8 हजार के पार, वडोदरा में ५०० तो सूरत में मरीजों की संख्या हुई 900

गुजरात में कोरोना मरीज 8 हजार के पार, वडोदरा में ५०० तो सूरत में मरीजों की संख्या हुई 900

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 398 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या आठ हजार के आंकड़े को पार कर गई है। अब तक राज्य में ८१९५ पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।
कोरोना गुजरात पर कहर बनकर टूट रहा है। क्योंकि राज्य में लगातार 12 दिनों से 300 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं।
गुजरात में रविवार को मिले नए मरीजों में सबसे ज्यादा 278 नए मरीज अहमदाबाद शहर में मिले हैं। इसके बाद सूरत में 41 नए पॉजिटिव सामने आए। वडोदरा में भी 25 मामले सामने आए। गुजरात की राजधानी भी कोरोना की चपेट में है। रविवार को गांधीनगर में 10 नए मरीज मिले। मेहसाणा, गिर सोमनाथ जिले में 8-8, साबरकांठा में 6, बनासकांठा में 4, पाटण, बोटाद और जामनगर जिले में 3-3, पंचमहाल, अरवल्ली, सुरेन्द्रनगर जिले में 2-2 मामले और आणंद, कच्छ व मोरबी जिले में 1-1 मामला सामने आया। राज्य में आधे से ज्यादा 17 जिलों में नए मामले सामने आए।
वडोदरा में मरीज 500 के पार, सूरत में 900
राज्य भर में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8195 तक पहुंच चुका है। अहमदाबाद में यह संख्या 5818 हो चुकी है। सूरत में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या करीब 900 हो चुकी है वहीं वडोदरा में मरीजों की संख्या 500 पार करते हुए 518 तक पहुंच चुकी है।
वडोदरा में मरीज 500 के पार, सूरत में 900
राज्य भर में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8195 तक पहुंच चुका है। अहमदाबाद में यह संख्या 5818 हो चुकी है। सूरत में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या करीब 900 हो चुकी है वहीं वडोदरा में मरीजों की संख्या 500 पार करते हुए 518 तक पहुंच चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो