अहमदाबाद

सिक्योरिटी गार्ड की हत्या, सहकर्मी गिरफ्तार

crime, Ahmedabad, bavala, Murder, security guard, LCB, -बावला की एक तम्बाकू की बंद कंपनी में वारदात

अहमदाबादApr 24, 2021 / 09:23 pm

nagendra singh rathore

सिक्योरिटी गार्ड की हत्या, सहकर्मी गिरफ्तार

अहमदाबाद. जिले के बावला थाना इलाके के भायगा गांव स्थित भगवान तम्बाकू उर्मिन नाम की बंद कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की कंपनी में ही हत्या करने का मामला सामने आया है। जिले की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) ने इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड के ही सह कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
एलसीबी के अनुसार दो दिन पहले कंपनी के प्रवेश क्षेत्र से सिक्योरिटी गार्ड धीरजसिंह भदौरिया (३५) का शव बरामद हुआ था। वह मूलरूप से उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले के शीतलपुर गांव का रहने वाला था। यहां नौकरी करता था। उसकी हत्या 21 से 22 तारीख को की गई होने की बात सामने आई। मृतक धीरज सिंह के भाई भूपेन्द्रसिंह की शिकायत के आधार पर पता चला कि इस कंपनी में धीरज के साथ एक और सिक्योरिटी गार्ड पप्पूसिंह राठौड़़ भी नौकरी करता था। जो लापता है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर नजर रखी। क्योंकि उसके उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले में स्थित उसके गांव भागने की आशंका थी। बाद में सूचना के आधार पर आरोपी पप्पूसिंह को रजोडा गांव पाटिया के पास से धर दबोचा।
आरोपी की पूछताछ में सामने आया कि वह और धीरज सिंह दोनों कंपनी में ही साथ में रहते थे। साथ में खाना बनाकर खाते थे। खाने के हिसाब किताब में एक हजार रुपए को लेकर दोनों में २१ अप्रेल की दोपहर को कहासुनी हुई थी। जिस दौरान आवेश में आकर आरोपी ने डंडे से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया था।

Home / Ahmedabad / सिक्योरिटी गार्ड की हत्या, सहकर्मी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.