अहमदाबाद

पुलिस से बचने को हर छह महीने में बदलता था किराए का मकान, उदयपुर से पकड़ा गया शातिर ठग

Crime, Ahmedabad, Cheater, Rajasthan, Duplicate document, Fraud, Cheating,Ahmedabad city, अहमदाबाद, वडोदरा व राजस्थान में ठगी के नौ मामलों में है वांछित

अहमदाबादJul 06, 2020 / 12:00 am

nagendra singh rathore

पुलिस से बचने को हर छह महीने में बदलता था किराए का मकान, उदयपुर से पकड़ा गया शातिर ठग

अहमदाबाद. अहमदाबाद, वडोदरा और राजस्थान के जयपुर में ठगी की नौ वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर ठग को अहमदाबाद की नारोल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी इतना शातिर है कि वह पुलिस से बचने के लिए हर छह महीने में किराए का मकान बदल देता था। आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी नाम से पानकार्ड, आधारकार्ड बनाता था।
गिरफ्तार आरोपी रमेश सोनी उर्फ रामकुमार पारेख (४७) है। वह मूलरूप से गुजरात के बनांसकाठा जिले की दांता तहसील के मंडाली गांव का रहने वाला है हाल राजस्थान के उदयपुर में बेडरा रोड पर स्थित पराग अपार्टमेंट में रह रहा था।
आरोपी के विरुद्ध अहमदाबाद आंबावाडी निवासी नवल कोठारी ने १४ लाख ७८ हजार रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज कराया है। जिसमें आरोप है कि इसने प्रकाश पारेख उर्फ जयेश जैन के नाम से फर्जी पहचान देकर नवलभाई के यहां एकाउंटेंट की नौकरी की और इस दौरान एक चेक चोरी करके उसमें फर्जी हस्ताक्षर कर १४ लाख ७८ हजार रुपए उसके खाते में ट्रांसफर कर लिए और फरार हो गया।
आरोपी के विरुद्ध अहमदाबाद, वडोदरा और राजस्थान के जयपुर में नौ मामले दर्ज हैं।
आरोपी के पास से ठगी के पैसों से खरीदी गई कार, बुलेट बाइक, एक अन्य बाइक, तीन मोबाइल फोन सहित १२ लाख ६८ हजार रुपए का मुद्दामाल बरामद किया गया है।

Home / Ahmedabad / पुलिस से बचने को हर छह महीने में बदलता था किराए का मकान, उदयपुर से पकड़ा गया शातिर ठग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.