सेंधमार चोरी करने के आरोप में चार गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच ने राजस्थानी गिरोह के सदस्यों का किया पर्दाफाश

अहमदाबाद. क्राइम ब्रांच ने शहर में सेंधमार चोरी करने वाले राजस्थानी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों में सुखलाल उर्फ हुका पटेल (४३), लालशंकर उर्फ लालो मीणा (३५), प्रकाश कटारा (२2), मनीष कटारा (२४) शामिल हैं।
गिरोह की ओर से शहर के सोला थाना इलाके में सेंधमार चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने की बात सामने आई है। इसकी प्राथमिकी भी दर्ज है, जबकि पालडी इलाके में कच्छी भवन के सामने एक बंगले में ३० हजार के सोने चांदी के आभूषणों की चोरी का आरोप कबूला है, जिस बाबत प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई।
मुख्य आरोपी सुखलाल डूंगरपुर जिले के ओडवाडिया गांव का रहने वाला है। इस गिरोह में डूंगरपुर के रहने वाले ही ज्यादातर सदस्य हैं। आरोपी सुखलाल और लालशंकर दोनों ही इससे पहले भी सेंधमार चोरी के कई मामलों में पकड़े ज चुके हैं।
देशी तमंचे के साथ एक गिरफ्तार
अहमदाबाद. क्राइम ब्रांच ने वटवा के बीबी तालाब के पास से एक युवक को देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए युवक का नाम अरजाब आलम शेख (21) है। वह सदभावनानगर च3ार मालिया का रहने वाला है। मूलरूप से उत्तरप्रदेश के गोमतीनगर गांव का रहने वाला है। आरोपी ने कबूला कि डेढ़ महीने पहले वह उत्तरप्रदेश के लखनऊ गया था। वहां से वह तमंचे को खरीदकर लेकर आया है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज