अहमदाबादPublished: May 26, 2023 09:26:53 pm
nagendra singh rathore
Crime branch detect Navrangpura angadia loot, 2 arrested -नवरंगपुरा इलाके में आंगडिया लूटी गई 50 लाख की राशि में से 35 लाख किए बरामद, एक आरोपी फरार, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, लूट के पैसों से खरीदी बाइक भी की जब्त
Ahmedabad. शहर के नवरंगपुरा इलाके में गत 28 अप्रेल की दोपहर आर अशोक आंगडि़या पेढ़ी के कर्मचारी से की गई 50 लाख रुपए की लूट की गुत्थी को क्राइम ब्रांच ने 25 दिन बाद सुलझा दिया है। इस मामले में दो आरोपियों को शहर के नरोडा के हंसपुरा चार रास्ते से पकड़ा गया है। इन आरोपियों से लूट के पैसों से खरीदी गई बाइक, दो मोबाइल सहित 35 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है।