अहमदाबादPublished: Nov 20, 2023 09:18:35 pm
nagendra singh rathore
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में सुरक्षा में हुई चूक मामले की जांच शहर क्राइम ब्रांच को सौंपी है। स्टेडियम के घटनास्थल वाले हिस्से में मौजूद 16 पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फिलिस्तीन समर्थक युवक स्टेडियम की सुरक्षा जाली कूदकर मैदान के अंदर पिच तक जा पहुंचा था। आरोपी युवक का नाम वेन जॉनसन (24) है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे सोमवार को गांधीनगर स्थित अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी का एक दिन का रिमांड मंजूर किया है।
विश्व के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में सुरक्षा में हुई चूक मामले की जांच शहर पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने शहर क्राइम ब्रांच को सौंपी है। स्टेडियम के अंदर तीन हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती के दावे के बीच और स्टेडियम में घटना वाले हिस्से में मौजूद 16 पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फिलिस्तीन समर्थक युवक स्टेडियम की सुरक्षा जाली कूदकर मैदान के अंदर पिच तक जा पहुंचा था।