अहमदाबाद

Ahmedabad News मित्र की मदद करना पड़ा महंगा, जमा होने की जगह खाते से कट गए रुपए

Crime, Cyber crime, Ahmedabad, Friend

अहमदाबादNov 12, 2019 / 09:59 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad News मित्र की मदद करना पड़ा महंगा, जमा होने की जगह खाते से कट गए रुपए

अहमदाबाद. ऑनलाइन लेन-देन में मित्र की मदद करना एक युवक को महंगा पड़ गया। युवक के मित्र ने एक वेबसाइट पर अपना पुराना आईपेड बेचने के लिए रखा था। इसे खरीदने के लिए ठग ने युवक के मित्र का संपर्क किया। मित्र के पास ‘फोनपेÓ नाम की एप्लिकेशन नहीं थी, जिससे युवक ने उसके मित्र की मदद के लिए अपने फोन पे एकाउंट पर रुपए जमा कराने के लिए कह दिया।
ऑनलाइन लेनदेन में मित्र के लिए मददरूप होने के लिए युवक ने अपना फोन पे का नंबर उसे दे दिया। ठग ने उस नंबर पर पहले 20 रुपए जमा कराए वह रुपए युवक के एकाउंट में आ गए। लेकिन उसके बाद 10-10 हजार रुपए के छह, पांच हजार का एक और एक हजार का एक ट्रांजेक्शन किया, लेकिन वह सभी फेल हो गए। उसके रुपए नहीं आए।
इस बारे में युवक ने जब डिटेल जांची तो उसके होश उड़ गए। क्योंकि लेन-देन फेल होने के बावजूद और खाते में रुपए जमा होने की जगह युवक के खाते से ही 66 हजार रुपए डेबिट (गायब) हो गए। युवक ने इस मामले में वस्त्रापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad News मित्र की मदद करना पड़ा महंगा, जमा होने की जगह खाते से कट गए रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.