उपलेटा के खिरसरा गांव के अनिल महिडा (32) और अरणी गांव की हीना सिंगरखिया की सड़क पर छुरे से कई वार कर हत्या कर दी गई। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस का काफिला भी मौके पर पहुंचा। अनिल और हीना का शव घटनास्थल पर पड़ा था। पुलिस ने दोनों के शव को अस्पताल भेज दिया।
जांच में पता चला कि हीना ने अनिल के साथ प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से ही हीना का भाई सुनील नाराज था। हीना का परिवार भी अनिल के साथ विवाह के लिए तैयार नहीं था। एक साल पहले उम्र कम होने के बावजूद प्रेम विवाह करने गए युवक-युवती को पुलिस ने पकड़ लिया था। उम्र पूरी होने पर छह महीने पहले दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था।
जांच में पता चला कि हीना ने अनिल के साथ प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से ही हीना का भाई सुनील नाराज था। हीना का परिवार भी अनिल के साथ विवाह के लिए तैयार नहीं था। एक साल पहले उम्र कम होने के बावजूद प्रेम विवाह करने गए युवक-युवती को पुलिस ने पकड़ लिया था। उम्र पूरी होने पर छह महीने पहले दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था।
कार की टक्कर से बच्चे की मौत
राजकोट. जिले की जसदण तहसील के लीलापुर गांव के समीप सड़क पार करते समय कार की चपेट में आए एक बच्चे की मौत हो गई। जसदण तहसील के लीलापुर गांव के खोडियाधार झोपड़े में रहने वाले दिलीप राणा का 10 वर्ष का पुत्र करण अन्य बच्चों के साथ सोमवार दोपहर लीलापुर गांव में नाश्ता लेने गया था। लौटते समय बच्चे घर के समीप सड़क पार कर रहे थे। उस समय जसदण की ओर से तेज रफ्तार कार से आ रही कार ने सड़क पार कर रहे करण को टक्कर मार दी। बच्चा दूर गिरा। गंभीर रूप से घायल बच्चे को 108 एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल ले जाया गया, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक सड़क पर ही कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
राजकोट. जिले की जसदण तहसील के लीलापुर गांव के समीप सड़क पार करते समय कार की चपेट में आए एक बच्चे की मौत हो गई। जसदण तहसील के लीलापुर गांव के खोडियाधार झोपड़े में रहने वाले दिलीप राणा का 10 वर्ष का पुत्र करण अन्य बच्चों के साथ सोमवार दोपहर लीलापुर गांव में नाश्ता लेने गया था। लौटते समय बच्चे घर के समीप सड़क पार कर रहे थे। उस समय जसदण की ओर से तेज रफ्तार कार से आ रही कार ने सड़क पार कर रहे करण को टक्कर मार दी। बच्चा दूर गिरा। गंभीर रूप से घायल बच्चे को 108 एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल ले जाया गया, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक सड़क पर ही कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।