scriptcrime rate controlled in Ahmedabad city, says CP G S Malik | अहमदाबाद में काबू में अपराध, 2-5 फीसदी क्राइम बढ़ने से नहीं पड़ेगा ज्यादा फर्क: मलिक | Patrika News

अहमदाबाद में काबू में अपराध, 2-5 फीसदी क्राइम बढ़ने से नहीं पड़ेगा ज्यादा फर्क: मलिक

locationअहमदाबादPublished: Nov 02, 2023 10:11:51 pm

दो दिन पूर्व अहमदाबाद शहर में एक ही दिन में हत्या की तीन घटनाएं हुईं। इसमें से एक घटना शहर के टूरिस्ट स्पॉट साबरमती रिवरफ्रंट पर भी हुई थी, जिससे साबरमती रिवरफ्रंट स्थित घटनास्थल का दौरा करने गुरुवार को खुद शहर पुलिस आयुक्त जी एस मलिक पहुंचे थेे। उन्होंने कहा कि अपराध हुआ है तो पंजीकृत होना और सुलझे ये बात महत्वपूर्ण। अहमदाबाद में अपराध काबू में है। 10 माह में 97 हत्याएं हुई हैं। सभी की गुत्थी सुलझ चुकी है।

अहमदाबाद में काबू में अपराध, 2-5 फीसदी क्राइम बढ़ने से नहीं पड़ेगा ज्यादा फर्क: मलिक
अहमदाबाद में काबू में अपराध, 2-5 फीसदी क्राइम बढ़ने से नहीं पड़ेगा ज्यादा फर्क: मलिक

अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने कहा कि अहमदाबाद शहर में अपराध काबू में है। दो-पांच फीसदी क्राइम बढ़ने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। सबसे अहम बात यह है कि अपराध हुआ है तो वह पंजीकृत हो और उसकी गुत्थी सुलझाई जाए। शहर में ऐसा हो रहा है। मलिक ने यह बात गुरुवार को साबरमती रिवरफ्रंट पर दो दिन पहले हत्या के एक आरोपी स्मित गोहिल के खुद को गोली मार कर आत्महत्या करने की बात सामने आने पर घटनास्थल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कही।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.