अहमदाबादPublished: May 20, 2023 09:54:01 pm
nagendra singh rathore
crude oil theft gang busted, 7 arrested -सीआईडी क्राइम के सीआई सेल ने अहमदाबाद व खेड़ा जिले में दबिश देकर की कार्रवाई
Ahmedabad. सीआईडी क्राइम के सीआई सेल ने अहमदाबाद व खेड़ा जिले में अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कोर्पोरेशन (जीएसपीसी) के क्रूड ऑयल की चोरी कर उसे बेचने के रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 1.79 करोड़ रुपए का क्रूड ऑयल, दो टेंकर, 58 बैरल, दो मोटर, सहित दो करोड़ 33 लाख रुपए का मुद्दामाल जप्त किया है। सीआईडी क्राइम के अहमदाबाद जोन में इस बाबत 13 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें से छह फरार हैं।