फेक आईडी बनाकर फेसबुक पर युवती का फोटो शेयर कर कमेंट्स करने वाला गिरफ्तार
मित्र के कहने पर मित्र के गांव के ही युवक और उसकी बहन के फोटो किए शेयर, आपत्तिजनक टिप्पणी भी की, बनाई तीन फेक प्रोफाइल

अहमदाबाद. फेसबुक पर तीन अलग अलग फेक प्रोफाइल बनाकर उसमें युवतियों के फोटोग्राफ को शेयर करके उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी युवक सतनाम गौतम (23) को अहमदाबाद के साइबर क्राइम ने नरोडा जीआईडीसी से धर दबोचा है। आरोपी ने शिकायतकर्ता युवक और उसकी बहन के फोटो का दुरुपयोग करते हुए युवक के नाम के तीन अलग अलग फेक एकाउंट बनाए थे। शिकायतकर्ता की बहन के फोटोग्राफ को शेयर करके उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
आरोपी मूलरूप से उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और नरोडा जीआईडीसी में एक बेकरी में काम करता है। आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि उसने नंदू, नंदू, नंदू नाम की फेक प्रोफाइल फेसबुक पर उसके साथ काम करने वाले मनीष नाम के युवक के कहने पर बनाई थी। उसमें जो युवती का फोटोग्राफ शेयर किया और उसमें जो कमेंट्स की वह भी मनीष के कहने पर की।
आरोपी ने कबूला कि चार महीने से मनीष गांव चला गया है। नंदू और मनीष दोनों ही एक ही गांव के रहने वाले हैं। मित्र भी हैं, लेकिन कुछ समय से दोनों में झगड़ा हो गया, जिस पर मनीष ने सतनाम को नंदू की बहन का फोटोग्राफ वॉट्सएप से भेजा और कहा कि इसे शेयर कर दो। जिससे उसने फेसबुक पर तीन एकाउंट बनाकर उसे शेयर किया था। आरोपी सतनाम पांचवीं कक्षा तक पढ़ा है। साइबर क्राइम ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए टेक्निकल एनासिस के जरिए आरोपी का पता करके उसे धर दबोचा।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज