scriptAhmedabad News बैंककर्मी बनकर बुजुर्ग से जाना क्रेडिटकार्ड नंबर और ओटीपी फिर पार कर दिए ४५ हजार | cyber crime, online fraud, Ahmedabad, Ahmedabad city, senior citizen | Patrika News

Ahmedabad News बैंककर्मी बनकर बुजुर्ग से जाना क्रेडिटकार्ड नंबर और ओटीपी फिर पार कर दिए ४५ हजार

locationअहमदाबादPublished: Mar 01, 2020 05:29:45 pm

cyber crime, online fraud, Ahmedabad, Ahmedabad city, Crime, senior citizen ठग महिला ने बोनस पोइन्ट ट्रांसफर करने के नाम पर जीता था विश्वास
 

Ahmedabad News बैंककर्मी बनकर बुजुर्ग से जाना क्रेडिटकार्ड नंबर और ओटीपी फिर पार कर दिए ४५ हजार

Ahmedabad News बैंककर्मी बनकर बुजुर्ग से जाना क्रेडिटकार्ड नंबर और ओटीपी फिर पार कर दिए ४५ हजार

अहमदाबाद. बैंक कर्मचारी बनकर फोन करके क्रेडिटकार्ड का 16 अंकों का नंबर और फिर ओटीपी जानकर बुजुर्ग को ४५ हजार रुपए की ऑनलाइन चपत लगाने का मामला सामने आया है।
बुजुर्ग को महिला ने फोन करके खुद को आईसीआईसीआई बैंक का कर्मचारी बताते हुए उनके क्रेडिटकार्ड की अवधि जल्द खत्म होने की बात कहते हुए उसके बोनस पोइन्ट को नए क्रेडिटकार्ड में ट्रांसफर करने के बहाने से विश्वास में लिया। फिर उनसे क्रेडिटकार्ड का 16 अंक का नंबर जाना और बाद में ओटीपी नंबर। उसके बाद एक के बाद एक करके पहले तीस हजार और फिर 15 हजार रुपए बुजुर्ग के खाते से पार कर दिए।
यह घटना शाहीबाग स्टर्लिंग सिटी निवासी जयंतीभाई पंचाल (६४) के साथ सात फरवरी को हुई। इस बाबत उन्होंने साइबर क्राइम में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन्हें फोन करके खुद को राधिका पटेल बताने वाली महिला और अनीता सिंह नाम की दो महिलाओं पर ऑनलाइन ठगी करने का आरोप लगाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो