scriptफ्री में सिलाई मशीन दिलाने का झांसा देकर ठगने वाला दर्जी गिरफ्तार | cyber crime, Online fraud, Ahmedabad, Crime, | Patrika News

फ्री में सिलाई मशीन दिलाने का झांसा देकर ठगने वाला दर्जी गिरफ्तार

locationअहमदाबादPublished: Jul 04, 2020 12:56:16 am

cyber crime, Online fraud, Ahmedabad, Crime,

फ्री में सिलाई मशीन दिलाने का झांसा देकर ठगने वाला दर्जी गिरफ्तार

फ्री में सिलाई मशीन दिलाने का झांसा देकर ठगने वाला दर्जी गिरफ्तार

अहमदाबाद. खेड़ा जिले के एक गांव में दर्जी का काम करने वाले शैलेष प्रजापति (३५) को साइबर क्राइम ने ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इस पर आरोप है कि वह फ्री में प्रधानमंत्री योजना के तहत सिलाई मशीन मिल रही होने की बात कहकर और हर महीने योजना के तहत कुछ राशि बैंक खाते में जमा भी कराई जा रही होने का झांसा देकर महिलाओं और लोगों को फोन करके उनके पास से उनकी बैंक की पासबुक, डेबिटकार्ड की डिटेल, आधारकार्ड की कॉपी लेता और फिर उसका उपयोग कर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करता। फिर उसके आधार पर लोगों के पास से ओटीपी की भी जानकारी लेता और पैसे ठग लेता था। ऐसा ही करके आरोपी ने अहमदाबाद के राणीप में रहने वाले शिकायतकर्ता के पास से २० हजार रुपए ठग लिए। इस बात का पता चलने पर पीडि़त ने अहमदाबाद के साइबर क्राइम में मामला दर्ज कराया।
साइबर क्राइम की टीम ने दिए गए ब्यौरे और पीडि़त के बैंक की डिटेल के आधार पर जांच करते हुए आरोपी को खेड़ा जिले की मातर तहसील के बामणगांव से धर दबोचा है।
ठगी में आरोपी के अलावा और भी लोग हैं, उनकी भी तलाश की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो