अहमदाबाद

बीएसएफ जवानों, विद्यार्थियों, चिकित्सकों की साइकिल रैली

-करगिल विजय दिवस

अहमदाबादJul 21, 2019 / 06:23 pm

Uday Kumar Patel

बीएसएफ जवानों, विद्यार्थियों, चिकित्सकों की साइकिल रैली

 
अहमदाबाद. करगिल युद्ध में शहीद जवानों की याद में करगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय विद्यालय-दांतीवाड़ा के विद्यार्थियों तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए)-डीसा के चिकित्सकों ने साइकिल रैली निकालकर आम जन को देशभक्ति का संदेश दिया।
यह रैली 63वीं वाहिनी स्थित बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) नाडेश्वरी से लेकर 109वीं वाहिनी स्थित बीओपी अंबाजी 109वीं तक आयोजित की गई।
साइकिल रैली के बाद बीओपी अंबाजी और बीओपी सूईगाम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन डीसा के चिकित्सकों की ओर से चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर बीएसएफ के जवानों व गांव के लोगों ने अपनी मेडिकल जांच कराई।
इस अवसर पर 109वीं वाहिनी के कमांडेंट ए के तिवारी व विभिन्न वाहिनी के अधिकारी व जवान शामिल हुए। साथ ही आईएमए के अध्यक्ष डॉ. लालजी देसाई, सचिव डॉ भरत कछावा, ड़ीसा नगरपालिका के पूर्व महापौर डॉ प्रवीण माली, स्पेस फॉर साइक्लिंग ग्रुप डीसा के अध्यक्ष डॉ विशाल ठक्कर, डॉ आलोक सिंघल, डॉ देवल शाह, डॉ तपन गांधी व अन्य उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम आगामी 27 जुलाई तक गांधीनगर सेक्टर के विभिन्न वाहिनियों के तहत करगिल विजय दिवस समारोह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.