scriptCyclone Nisarg: गुजरात पर चक्रवात का खतरा, एनडीआरएफ की 10 टीम तैनात | Cyclone Nisarg, Gujarat, Coast, NDRF, Team | Patrika News

Cyclone Nisarg: गुजरात पर चक्रवात का खतरा, एनडीआरएफ की 10 टीम तैनात

locationअहमदाबादPublished: Jun 01, 2020 11:46:19 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Cyclone Nisarg, Gujarat, Coast, NDRF, Team

Cyclone Nisarg: गुजरात पर चक्रवात का खतरा, एनडीआरएफ की 10 टीम तैनात

Cyclone Nisarg: गुजरात पर चक्रवात का खतरा, एनडीआरएफ की 10 टीम तैनात

अहमदाबाद. गुजरात पर चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है। इस चक्रवात के कारण राज्य के तटीय हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश व तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। संभावित चक्रवात को देखते हुए दक्षिण गुजरात के सभी जिलों-सूरत, नवसारी, वलसाड, भरूच व डांग- को हाई अलर्ट किया गया है वहीं सौराष्ट्र तट के भावनगर और अमरेली जिले को भी हाईअलर्ट किया गया है।
संभावित चक्रवात के कारण बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को काम पर लगाया गया है। एनडीआरएफ की 10 टीमों ने विशेषकर दक्षिण गुजरात व भावनगर-अमरेली जिले में गुजरात में स्थिति संभाल ली है। वहीं एसडीआरएफ की 5 टीमें भी तैनात की गई हैं। वडोदरा में टीमों को स्टैंड टू रखा गया है।

3-4 जून को दक्षिण गुजरात में भारी बारिश संभव

संभावित चक्रवात के प्रभाव से आगामी 3-4 जून को दक्षिण गुजरात के साथ-साथ केन्द्रीय शासित प्रदेशों -दमण व दीव में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में वलसाड, नवसारी, सूरत, भरुच, डांग, तापी शामिल हैं।
डॉ जयंत सरकार, निदेशक, भारतीय मौसम विभाग, गुजरात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो