scriptCyclone Nisarg: चक्रवात के असर के कारण गुजरात के कई जिलों में बारिश, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की 19 टीमें तैनात | Cyclone Nisarg, Gujarat, Rain, NDRF, SDRF | Patrika News

Cyclone Nisarg: चक्रवात के असर के कारण गुजरात के कई जिलों में बारिश, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की 19 टीमें तैनात

locationअहमदाबादPublished: Jun 02, 2020 08:39:51 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Cyclone Nisarg, Gujarat, Rain, NDRF, SDRF

Cyclone Nisarg: चक्रवात के असर के कारण गुजरात के कई जिलों में बारिश, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की 19 टीमें तैनात

Cyclone Nisarg: चक्रवात के असर के कारण गुजरात के कई जिलों में बारिश, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की 19 टीमें तैनात

अहमदाबाद. गुजरात के संभावित चक्रवात ‘निसर्ग’ के असर के कारण गत 24 घंटे में राज्य में कई जिलों में बारिश हुई है। मंगलवार सुबह आठ बजे तक सूरत, अमरेली, भावनगर व तापी जिले की पांच तहसीलों में 20 मिलीमीटर से ज्यादा की बारिश हुई है।

उधर संभावित चक्रवात के कारण बचाव कार्य के लिए दक्षिण गुजरात व सौराष्ट्र के जिलों में एसडीआरएफ की छह टीम और एनडीआरएफ की 13 टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा एनडीआरएफ की और पांच टीम को एयर लिफ्ट किया जाएगा। एनडीआरएफ की १३ टीमों में से वलसाड जिले में 2, नवसारी, भरूच, सूरत, आणंद, खेड़ा, सोमनाथ, अमरेली व भावनगर में एक-एक टीम तैनात की गई है। जबकि 3 टीम को रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा एनडीआरएफ की पांच टीमों को एयर लिफ्ट किया जाएगा। एसडीआरएफ की भी कुल 6 टीमें तैनात हैं। इनमें नवसारी, भावनगर, वलसाड, भरूच, सूरत व अमरेली में एक-एक टीम तैनात है।
चक्रवात संभावित जिलों-सूरत, नवसारी, वलसाड व भरूच के कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थलों पर स्थानांतरित करने का कार्य शुरु कर दिया गया है। इसके लिए 140 आश्रय स्थल बनाए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो