Cyclone Nisarga: कोरोना के संकट के बीच अब चक्रवात का खतरा, गुजरात-महाराष्ट्र तट पर भारी बारिश की संभावना
Cyclone Nisarga, Coronavirus, Gujarat, Maharashtra, Rain,
Cyclone Nisarga: कोरोना के संकट के बीच अब चक्रवात का खतरा, गुजरात-महाराष्ट्र तट पर भारी बारिश की संभावना
उदय पटेल अहमदाबाद. कोरोना महामारी के संकट के बीच अब चक्रवात के रूप में प्राकृतिक आपदा से देश के समुद्र तटीय राज्यों-विशेषकर महाराष्ट्र और गुजरात- में खतरा मंडरा रहा है। एक तो वैसे ही कोरोना के कारण स्थिति खराब थी और अब अनलॉक की शुुरुआत में जब उद्योग-धंधे आरंभ हुए हैं वैसी स्थिति में चक्रवात की आशंका के कारण तटीय इलाकों के उद्योगों को और ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके साथ-साथ खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के मंगलवार सुबह तक उत्तर दिशा की तरफ बढऩे की संभावना है। इसके बाद इसके उत्तर, उत्तर पूर्व में बढ़ते हुए उत्तर महाराष्ट्र के रायगढ़ और और दक्षिण गुजरात के दमण के बीच 3 जून शाम या रात तक पार करने की संभावना बताई जा रही है। मौसम विभाग ने चार जून के लिए तटीय महाराष्ट्र व गुजरात के लिए लाल रंग के कोडेड चेतावनी जारी की है। इस चक्रवात के कारण इन दोनों राज्य के तटीय हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश व तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। गुजरात में तटीय इलाको से करीब दस लाख लोगों के स्थानांतरित किए जाने की संभावना है।
Hindi News / Ahmedabad / Cyclone Nisarga: कोरोना के संकट के बीच अब चक्रवात का खतरा, गुजरात-महाराष्ट्र तट पर भारी बारिश की संभावना