अहमदाबाद

बारिश से प्रभावित दहेगाम की गर्भवती का प्रसव कराया

जिले की राधनपुर तहसील के बारिश प्रभावित दहेगाम निवासी महिला को प्रसव पीड़ा होने से अस्पताल तक पहुंचाने

अहमदाबादJul 27, 2017 / 10:52 pm

मुकेश शर्मा

ahmedabad

पाटण।जिले की राधनपुर तहसील के बारिश प्रभावित दहेगाम निवासी महिला को प्रसव पीड़ा होने से अस्पताल तक पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा।

दहेगाम गांव में बारिश के चलते रास्तों पर पानी भरा है। ऐसे में लीलाबेन आयर को प्रसव पीड़ा होने से आशा कार्यकर्ता एवं परिजन उन्हें ट्रैक्टर में गोतरका प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां सुरक्षित प्रसव कराया। इसी तरह, समी तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-राकु में ज्योत्सनाबेन ठाकोर को प्रसव के लिए पहुंचाया गया, जहां उनका प्रसव कराया।

Hindi News / Ahmedabad / बारिश से प्रभावित दहेगाम की गर्भवती का प्रसव कराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.