प्रदेश में नर्मदा समेत 207 बांधों में 22244 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) पानी की क्षमता है। फिलहाल में इन बांधों में 14358 एमसीएम पानी का संग्रह है जो 56.88 फीसदी है। नर्मदा बांध में कुल क्षमता 9460 एमसीएम है जिसके मुकाबले बांध में 4843 एमसीएम पानी उपलब्ध है। यह 51.10 फीसदी है।
राज्य में क्षेत्रवार गौर करने पर पता चलता है कि राज्य के उत्तरी इलाके के बांधों में जल संग्रह काफी कम है। यहां के 15 बांधों में फिलहाल 17.15 फीसदी ही जल संग्रह शेष है। क्षेत्र के आधार पर देखा जाए तो दक्षिण गुजरात रीजन के बांधों में क्षमता का औसतन 75.33 फीसदी पानी उपलब्ध है। जबकि उत्तर गुजरात रीजन में सबसे कम 17.15 फीसदी जल संग्रह है।
दक्षिण गुजरात में बेहतर स्थिति उधर दक्षिण गुजरात में बेहतर स्थिति है। यहां के 13 बांधों में 8624.78 एमसीएम जल संग्रह की क्षमता है। फिलहाल इन बांधों में 6497 एमसीएम पानी है जो कुल क्षमता का 75.33 फीसदी है। मध्य गुजरात के 17 बांधों में 2347 एमसीएम के मुकाबले अभी 1286.51 एमसीएम पानी है जो 54.81 फीसदी है। सौराष्ट्र के 141 बांधों में 2550.69 एमसीएम की क्षमता है और इन बांधों में फिलहाल 1335.57 एमसीएम जल संग्रह यानी 52.37 फीसदी है। कच्छ क्षेत्र के 20 बांधों में 332.27 एमसीएम संग्रह के मुकाबले फिलहाल 74.58 एमसीएम जल संग्रह है जो क्षमता का 22.45 फीसदी है।
23 बांधों में 70 फीसदी से अधिक संग्रह गुजरात के प्रमुख बांधों में से 23 में क्षमता के मुकाबले 70 फीसदी से अधिक संग्रह है। इनमें पांच ऐसे हैं जिनमें 90 फीसदी या उससे अधिक संग्रह है। ये पांच बांध हाल में हाईअलर्ट पर हैं। आठ बांधों में 80 फीसदी से अधिक जल संग्रह है इनमें से सात अलर्ट मोड पर हैं। जबकि 10 बांधों में 70 फीसदी से अधिक जल संग्रह है। ये बांध भी वार्निंग पर हैं।
ये छह बांध सूखे
ये छह बांध सूखे
गुजरात के प्रमुख बांधों में शामिल 207 में से छह बांधों में बिल्कुल पानी नहीं है। इन बांधों में पोरबंदर जिले के अमीपुर व सारण बांध, बोटाद जिले का भीमदाद बांध, सुरेन्द्रनगर जिले के सबुरी एवं निम्बमणि बांध, जूनागढ़ जिले का प्रेमपरा तथा देवभूमि द्वारका जिले में सैनी बांध हैं। जबकि 28 बांधों में 10 फीसदी भी जल संग्रह शेष नहीं रहा है।
...................................... इन मुख्य बांधों में जल संग्रह की स्थिति... प्रमुख बांध जल संग्रह क्षमता वर्तमान जल संग्रह फीसदी सीपू 161.43 0.83 0.52
हाथमती 152.93 13.44 8.79
दांतीवाड़ा 393.62 40.41 10.27
ब्राह्मणी 58.33 8.82 15.12
वात्रक 158.20 35.83 22.65
धरोई 813.14 185.05 22.76
( जल संग्रह क्षमता मिलियन क्यूबिक मीटर में )
हाथमती 152.93 13.44 8.79
दांतीवाड़ा 393.62 40.41 10.27
ब्राह्मणी 58.33 8.82 15.12
वात्रक 158.20 35.83 22.65
धरोई 813.14 185.05 22.76
( जल संग्रह क्षमता मिलियन क्यूबिक मीटर में )
(स्त्रोत: नर्मदा, जलसंपति, जलापूर्ति व कल्पसर विभाग)