scriptगुजरात में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 5000 पार | Death toll from corona infection in Gujarat crosses 5000 | Patrika News

गुजरात में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 5000 पार

locationअहमदाबादPublished: Apr 15, 2021 11:41:53 pm

Submitted by:

MOHIT SHARMA

मृतकों में अहमदाबाद के 28 व सूरत के 26, संक्रमण के कुल मामले 375768

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में कोरोना मरीज को भर्ती करने ले जाते परिजन व अस्पताल कर्मचारी।

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में कोरोना मरीज को भर्ती करने ले जाते परिजन व अस्पताल कर्मचारी।

अहमदाबाद. प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को पूरे हुए 24 घंटे में ही इस वायरस से 81 नागरिकों की मौत हो गई। इनमें अहमदाबाद जिले के 28 व सूरत के 26 मरीज हैं। एक ही दिन में आठ हजार से अधिक नए मरीज भी सामने आए हैं। अब तक इस वायरस के कारण 5076 नागरिक जान गंवा चुके हैं जबकि कोरोना के कुल मामले भी पौने चार लाख से अधिक हो गए हैं।
कोरोना के कारण गुरुवार को ही अहमदाबाद जिले में 28 (शहर में 27) की मौत हो गई। इसके अलावा सूरत जिले में हुई 26 मौत में से 25 शहर की हैं। राजकोट में 10 मरीजों की जान चली गई। इसके अलावा वडोदरा जिले में सात, गांधीनगर जिले में तीन, बनासकांठा में दो, साबरकांठा में दो, आणंद, भरुच तथा जूनागढ़ जिलों में एक-एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण कुल मौत की संख्या 5076 हो गई है।
जिले में 2672 व सूरत में 1864 नए मरीज
प्रदेश के अहमदाबाद एवं सूरत जिले में सबसे अधिक मरीज सामने आ रहे हैं। गुरुवार को पूरे हुए 24 घंटे में ही अहमदाबाद में नए मरीजों की संख्या 2672 दर्ज की गई है। इनमें 2631 शहर के ही हैं। इसके अलावा सूरत जिले में भी कोरोना के नए मरीज 1864 दर्ज हुए हैं। राजकोट में 762, वडोदरा में 486, जामनगर जिले में 309, महेसाणा में 249, भावनगर में 170, गांधीनगर में 129, भरुच में 161, जूनागढ़ में 107, नवसारी में 104, बनासकांठा में 103 तथा पाटण जिले में 82 मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य के सभी जिलों में इन दिनों कोरोना का उपद्रव बढ़ रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मामले पौने चार लाख से अधिक (375768) हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग का दावा, 267 मरीज वेंटिलेटर पर!
राज्य के अधिकांश कोविड अस्पतालों में वेंटिलेटर बेड बहुत कम रह गए हैं, इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग वेंटिलेटर पर उपचाराधीन मरीजों की संख्या 267 ही बता रहा है। अहमदाबाद के निजी अस्पतालों में कोविड के 420 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। अन्य जिलों के सरकारी और निजी अस्पतालों में भी वेंटिलेटर पर मरीज हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 44298 बताई जा रही है। इनमें से 44031 की हालत स्थिर है। 24 घंटे में 3023 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना काल में इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 326394 हो गई है। फिलहाल कोरोना से ठीक होने की दर 86.86 फीसदी रह गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो