अहमदाबाद

प्रोफेसर को निलंबित करने का निर्णय

छात्रा का शोषण करने के आरोपी

अहमदाबादFeb 13, 2019 / 11:49 pm

Rajesh Bhatnagar

प्रोफेसर को निलंबित करने का निर्णय

पीएच.डी. की गाइडशिप पांच वर्ष के लिए रद्द
राजकोट. सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र भवन की छात्रा का निजी शोषण करने के प्रकरण में शामिल प्रोफेसर राकेश जोशी को कुलपति डॉ. नितिन पैथाणी व रजिस्ट्रार डॉ. विजय देशाणी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय किया है।
सूत्रों के अनुसार कुलपति व रजिस्ट्रार ने प्रो. राकेश जोशी की पीएच.डी. की गाइडशिप पांच वर्ष के लिए रद्द करने व प्रो. जोशी के अधीन शोध कार्य कर रहे विद्यार्थियों को अन्य गाइड के अधीन रखने का भी निर्णय किया गया है। इस प्रकरण को करीब एक महीने तक दबाए रखने वाले अर्थशास्त्र भवन के विभागाध्यक्ष प्रो. पी.जी. मारवाणिया से चार्ज लेकर अन्य वरिष्ठ प्राध्यापक को सौंपा गया है।
सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी की एंटी सेक्सयुअल हरेसमेन्ट कमेटी की ओर से अर्थशास्त्र भवन के निजी शोषण प्रकरण की जांच रिपोर्ट कुलपति डॉ. नितिन पैथाणी को बुधवार को सौंपी गई। रिपोर्ट प्राप्त होते ही कड़ी कार्रवाई की गई है।

Home / Ahmedabad / प्रोफेसर को निलंबित करने का निर्णय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.