उधर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने केजरीवाल पर हमले की आशंका जताई। इस संंबंध में पुलिस आयुक्त को भी जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि राजकोट में केजरीवाल पर भाजयुमो के नेता-कार्यकर्ता हमला कर सकते हैं। इटालिया ने बताया कि दिल्ली से भाजपा के एक नेता को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस कारण राजकोट में भाजयुमो नेताओं की बेचैनी बढ़ी हुई है। इसलिए आशंका है कि वे राजकोट में होने वाले कार्यक्रम में केजरीवाल पर हमला कर माहौल बिगाडऩे की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने राजकोट में केजरीवाल के पोस्टर फाड़ दिए। आप की ओर से राजकोट शहर के अलावा शहर के बाहरी क्षेत्रों जामनगर, भावनगर, अहमदाबाद राजमार्ग पर पोस्टर लगाए गए थे।
