scriptDemand, action to control swine flu-dengue, Ahmedabad | Ahmedabad स्वाइनफ्लू-डेंगू जैसे रोगों को नियंत्रण के लिए उठाए जाएं उचित कदम | Patrika News

Ahmedabad स्वाइनफ्लू-डेंगू जैसे रोगों को नियंत्रण के लिए उठाए जाएं उचित कदम

locationअहमदाबादPublished: Sep 22, 2022 09:44:27 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

अगले दिनों में रोग फैलने की जताई आशंका

Ahmedabad स्वाइनफ्लू-डेंगू जैसे रोगों को नियंत्रण के लिए उठाए जाएं उचित कदम
Ahmedabad स्वाइनफ्लू-डेंगू जैसे रोगों को नियंत्रण के लिए उठाए जाएं उचित कदम
अहमदाबाद. शहर में बढ़ रहे स्वाइनफ्लू, डेंगू और जलजनित रोगों को नियंत्रण में करने के लिए उचित कदम उठाने मनपा के विपक्ष ने मांग की है। साथ ही आशंका जताई है कि यदि इसी तरह से स्थिति रही तो आगामी त्योहारों के दिनों में बीमारियों पर काबू करना मुश्किल हो जाएगा।
मनपा में विपक्ष के नेता शेहजादखान पठान के अनुसार शहर के अस्पतालों में महीने के शुरुआती 18 दिनों में ही स्वाइन फ्लू के 216 मरीज दर्ज हुए हैं। पिछले करीब डेढ़ माह में ही स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 950 के आसपास पहुंच गई है। उनके अनुसार इस वर्ष बीमारी के चलते लगभग 10 लोगों की मौत भी हो गई। उनका आरोप है कि इसके बावजूद अस्पतालों में स्वाइन फ्लू को लेकर अस्पतालों में खास तैयारी दिखाई नहीं दे रही हैं। स्वाइन फ्लू के अलावा मच्छरजनित रोग डेंगू के मरीज भी शहर में बढ़े हैं। महीने के 17 दिनों में ही मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने इनकी संख्या 470 बताई थी। मच्छरजनित अन्य रोगों में मलेरिया, चिकनगुनिया और फाल्सीफेरम तथा जलजनित पीलिया, टाइफाइड और उल्टीदस्त के मरीज भी सामने आ रहे हैं।
विपक्ष के नेता ने आशंका जताई है कि जो मरीज हैं वे अस्पतालों में दर्ज हुए हैं। अन्य कितने मरीज हैं उनका पता ही नहीं है। आगामी दिनों में त्योहार हैं। जिसे लेकर शहर में भीड़ बढ़ेगी। ऐसे में उचित उपाय नहीं किए गए तो बीमारियां तेजी से फैल सकती हैं। उन्होंने उचित कदम उठाने की मांग की है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.