S.P. University : ऑनलाइन परीक्षा की मांग, थाली बजाकर किया प्रदर्शन
एस.पी. यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की...
आठ को पुलिस हिरासत में लिया

आणंद.वल्लभविद्यानगर स्थित सरदार पटेल (एस.पी.) यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन परीक्षा की मांग करते हुए विद्यार्थियों ने मंगलवार को भी थाली बजाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आठ विद्यार्थियों को पुलिस हिरासत में भी लिया गया।
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में ऑफ लाइन ली जाने वाली परीक्षा के विरोध और ऑनलाइन परीक्षा की मांग के साथ प्रदर्शन किया। परीक्षार्थियों का कहना है कि कोरोना काल में ऑफलाइन परीक्षा लेने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ता है। जिससे ऑनलाइन परीक्षा ली जाए। इस मांग के साथ मंगलवार को विद्यार्थियों ने थाली भी बजाई। विरोध प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों में से वल्लभविद्यानगर पुलिस ने आठ को हिरासत में लिया। इन सभी को पुलिस थाने ले जाया गया। विश्वविद्यालय के सिन्डीकेट सदस्य अल्पेश पुरोहित ने कहा कि कोरोना का संक्रमण न फैले इस उद्देश्य से सरकार की ओर से भी विविध उपाय किए जा रहे हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी की ओर से ऑफलाइन परीक्षा लिया जाना खतरे के समान है। इसी तरह से विद्यार्थी नेता जयमिन पटेल ने भी ऑनलाइन परीक्षा लेने की मांग की।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज