scriptमंदिर के रास्ते की स्थिति दयनीय, भक्त परेशान | Demand to provide grants for road making | Patrika News

मंदिर के रास्ते की स्थिति दयनीय, भक्त परेशान

locationअहमदाबादPublished: Feb 20, 2020 12:00:05 am

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

सांसद से की अपील

मंदिर के रास्ते की स्थिति दयनीय, भक्त परेशान

मंदिर के रास्ते की स्थिति दयनीय, भक्त परेशान

आणंद. जिले की सोजित्रा अन्नपूर्णा मंदिर में आने-जाने के लिए श्रद्धालुओं को कच्चे मार्ग का सहारा लेना पड़ता है। इसे देखते हुए दर्शनार्थियों और अन्नपूर्णा मंदिर के पुजारियों ने बुधवार को आणंद के सांसद मितेष पटेल से मिलकर इस मार्ग को पक्का बनाने के लिए ग्रांट (अनुदान) उपलब्ध कराने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार सोजित्रा के समीप अति प्राचीन अन्नपूर्णा माता का मंदिर है। यहां राज्यभर के अलावा दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए आते हैं, लेकिन मंदिर तक पहुंचने के लिए रास्ता बहुत खराब है। एक किलोमीटर तक का कच्चा मार्ग मंदिर संचालकों की ओर से बनाया गया है।इतना ही नहीं, मंदिर मार्ग पर करीब सौ किसानों के खेत हैं। इन्हें बीज लाने, फसलों को लाने ले जाने में भी काफी परेशानी होती है। मंदिर के पुजारी और संचालकों ने सांसद मितेष पटेल से मिलकर इस मार्ग को पक्का बनाने के लिए सांसद निधि ने ग्रांट उपलब्ध कराने की अपील की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो