अहमदाबाद

Dengue in Jamnagar : डेंगू की रोकथाम के लिए ८ जिलों के ७०० कर्मचारी सेवारत

जामनगर में डेंगू के ४६ और मरीज भर्ती, Dengue :Health Commissioner Shivhare contacted Door to Door, Ahmedabad news, Gujrat news

अहमदाबादOct 16, 2019 / 11:18 pm

Gyan Prakash Sharma

Dengue in Jamnagar : डेंगू की रोकथाम के लिए ८ जिलों के ७०० कर्मचारी सेवारत

जामनगर. शहर में बढ़ रहे डेंगू को देखते हुए मंगलवार को जामनगर पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य आयुक्त जयप्रकाश शिवहरे ने बुधवार को डेंगू ग्रस्त क्षेत्रों में जांच की और घर-घर सम्पर्क करके स्वास्थ्य विभाग के कार्य का निरीक्षण किया। डेंगू की रोकथाम के लिए जामनगर सहित आठ जिलो के ७०० से अधिक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें अलग-अलग तरीका से काम कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार शिवहरे मंगलवार को जामनगर पहुंचे और उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की और डेंगू के मरीजों के लिए अस्पताल की नई बिल्डिंग की आठवीं मंजिल पर नया वार्ड शुरू किया गया। इस बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर में क्या कार्रवाई की जा रही है, इसकी जांच करने के लिए स्वास्थ्य आयुक्त ने बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और घर-घर जाकर निरीक्षण किया। साथ ही आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
१९ मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी


जामनगर. स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के बावजूद जामनगर में डेंगू के मरीजों की संख्या कम होने की बजाय लगातार बढ़ रही है। इस बीच इस बीमारी के चलते ४६ और मरीजों की रिपोर्ट बुधवार को पॉजीटिव आई है। दूसरी ओर, १९ मरीजों की तबीयत में सुधार होने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

जानकारी के अनुसार सरकारी जीजी अस्पताल में बुखार के उपचार के लिए भर्ती हुए मरीजों में डेंगू के लक्षण दिखाई दिए तो उनके रक्त के नमूने लेकर लेबोरेटरी में भेजे गए, जहां ४६ मरीजों की रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव आई है। इन मरीजों में २७ मरीज जामनगर के, ६ मरीज ग्रामीण क्षेत्र के व बाकी मरीज अन्य जिलों के शामिल हैं।

Home / Ahmedabad / Dengue in Jamnagar : डेंगू की रोकथाम के लिए ८ जिलों के ७०० कर्मचारी सेवारत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.