script

देवभूमि द्वारका में मौसम की 100 फीसदी से अधिक बारिश

locationअहमदाबादPublished: Jul 07, 2020 09:59:52 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

जुलाई के पहले सप्ताह में ही 105 फीसदीराज्य में औसत 26 फीसदी के करीब

देवभूमि द्वारका में मौसम की 100 फीसदी से अधिक बारिश

देवभूमि द्वारका में मौसम की 100 फीसदी से अधिक बारिश,देवभूमि द्वारका में मौसम की 100 फीसदी से अधिक बारिश,देवभूमि द्वारका में मौसम की 100 फीसदी से अधिक बारिश,देवभूमि द्वारका में मौसम की 100 फीसदी से अधिक बारिश,देवभूमि द्वारका में मौसम की 100 फीसदी से अधिक बारिश

अहमदाबाद. गुजरात के सौराष्ट्र में इन दिनों हो रही भारी बारिश के परिणाम स्वरूप अधिकांश तहसीलों में मौसम की 50 फीसदी से अधिक बारिश हो गई। जबकि देवभूमि द्वारका जिले में अब तक 105 फीसदी बारिश हो गई। संभवत: पहली बार है जब जुलाई के प्रथम सप्ताह तक ही जिले में 673 मिलीमीटर बारिश हो गई। खंभालिया तहसील में तो 25 इंच (1000 मिलीमीटर)से भी अधिक बारिश हो गई। प्रदेश की औसत बारिश की बात करें तो अब तक एक चौथाई करीब 26 प्रतिशत बारिश हुई है।
गुजरात के सौराष्ट्र रीजन में सभी जगहों पर अच्छी बारिश हुई है। इस रीजन में मौसम की करीब आधी बारिश (49.71 फीसदी) हो गई है। रीजन में कुल 11 जिलों में से सबसे अधिक देवभूमि द्वारका जिले मेेें पानी बरसा है। जबकि भावनगर में सबसे कम 30 फीसदी के आसपास बारिश हुई है। इसके अलावा सुरेन्द्रनगर में 32.19 फीसदी बारिश हुई है। राजकोट मं मौसम की करीब 45 फीसदी बारिश हो चुकी है। इससके अलावा मोरबी में 49.12 फीसदी, जामनगर में 74 फीसदी, देवभूमि द्वारका में 105 फीसदी, पोरबंदर में 80 फीसदी के करीब, जूनागढ़ में 48 फीसदी, गिर सोमनाथ में 47 फीसदी, अमरेली में 51 फीसदी तथा बोटाद में 42 फीसदी के आसपास बारिश हो चुकी है।
हर बार बारिश की कमी वाले कच्छ रीजन में भी इस बार मौसम की 51.39 फीसदी बारिश अब तक हो चुकी है। जिले की मांडवी में तो 102 फीसदी तक बारिश हुई है।
उत्तर, पूर्व मध्य एवं दक्षिण गुजरात की स्थिति
प्रदेश के उत्तर गुजरात रीजन में अब तक14 फीसदी बारिश हो चुकी है। रीजन के गांधीनगर जिले में सबसे अधिक 19.10 फीसदी बारिश पूरी हो गई है। उत्तर गुजरात रीजन में सात जिले हैं। पूर्व मध्य गुजरात रीजन में मौसम की करीब 17 फीसदी बारिश हुई है। इस रीजन के आठ जिलों में से सबसे अधिक 24 फीसदी के करीब बारिश अहमदाबाद जिले में हो चुकी है। जबकि सबसे कम बारिश दाहोद जिले में 9.12 फीसदी हुई है। दक्षिण गुजरात के सात जिलों में इस बार अपेक्षाकृत बारिश कम हुई है। रीजन में 15.53 फीसदी ही मौसम की बारिश हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो