राजकोट के इस्कॉन मंदिर में रामनवमी पर पुष्पों से अभिषेक राजकोट में रामनवमी पर इस्कॉन मंदिर में सीता-राम-लक्ष्मण व भक्त हनुमान के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की तीसरी वर्षगांठ पर भगवान रामचंद्र को विविध प्रकार के 2100 किलो पुष्पों से अभिषेक किया जाएगा, शाम 4 बजे से भक्तों को फराली महाप्रसाद वितरित किया जाएगा।
पाटण के लिंबचमाता मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े भक्त पाटण जिले के मुख्यालय पाटण शहर में सालवीवाड़ा क्षेत्र में लिंबचमाता मंदिर में स्थानक पर नाई समाज समेत अन्य समाजों के लोगों समेेत भक्तों ने दर्शन किए। परंपरागत तौर पर नवचंडी यज्ञ में यजमान परिवारों की ओर से आहुतियां दी गई। मंदिर के शिखर पर ध्वजदंड का आरोहण किया गया।