अहमदाबाद

Dholavira: मोदी ने धोलावीरा को विश्व विरासत स्थल का दर्जा दिए जाने पर खुशी जताई, धोलावीरा से जुड़ी यादें ताजा कीं

Dholavira, PM Narendra Modi, Kutch, Gujarat, UNESCO, world heritage

अहमदाबादJul 27, 2021 / 11:04 pm

Uday Kumar Patel

Dholavira: मोदी ने धोलावीरा को विश्व विरासत स्थल का दर्जा दिए जाने पर खुशी जताई, धोलावीरा से जुड़ी यादें ताजा कीं

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धोलावीरा को विश्व विरासत स्थल का दर्जा दिए जाने पर खुशी जताई। उन्होंने ट्वीट किया कि धोलावीरा एक अहम शहरी केन्द्र था। यह हमारे पुराने समय को जोडऩे वाला अहम संपर्क है। यहां पर अवश्य रूप से जाना चाहिए, विशेषकर वैसे लोगों को जो इतिहास, संस्कृति व पुरातत्व में रूचि रखते हैं।
मोदी ने पुरानी यादें ताजा करते हुए ट्वीटर पर लिखा कि वे पहली बार स्कूली विद्यार्थी के रूप में धोलावीरा गए थे और इस स्थल को देखकर वे मंत्रमुग्ध हो गए थे।
गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें धोलावीरा में विरासत संरक्षण से जुड़़े मुद्दों पर काम करने का अवसर मिला। उनकी टीम ने यहां पर पर्यटकों के अनुुकूल आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने पर भी काम किया।
बनाया जाएगा भारतीय विरासत व संरक्षण संस्थान

गत वर्ष वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने धोलावीरा धरोहर स्थल में भारतीय विरासत व संरक्षण संस्थान बनाए जाने की घोषणा की थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.