अहमदाबाद

वडोदरा के विकास कार्यों, प्राथमिक समस्याओं पर चर्चा

सांसद, विधायकों की समन्वय बैठक

अहमदाबादOct 17, 2021 / 10:23 pm

Rajesh Bhatnagar

वडोदरा के विकास कार्यों, प्राथमिक समस्याओं पर चर्चा

वडोदरा. वडोदरा महानगर पालिका (वीएमसी) के खंडेराव मार्केट स्थित मुख्य कार्यालय में सांसद, विधायकों की समन्वय बैठक में शहर के विकास कार्यों, प्राथमिक समस्याओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय किए गए।
वीएमसी में शामिल किए गए डभोई विधानसभा क्षेत्र के बिल, भायली, कलाली व वडोदरा तहसील के गांवों की समस्याओं, प्राथमिक सुविधाओं पर बैठक में चर्चा की गई। अटलादरा-बिल मार्ग पर ओवरब्रिज के निर्माण, बिल व कलाली गांव में रास्ते, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, भायली मार्ग की मरम्मत, बिल गांव में नहर मार्ग के निर्माण और शहर के पूर्वी क्षेत्रों में गटर लाइन से निकलने वाले गंदे पानी की समस्या और पंपिंग स्टेशन के बारे में क्षेत्रीय पार्षदों की मांंगों पर विशेष तौर पर बैठक में चर्चा हुई।
डभोई के विधायक शैलेष महेता ने वीएमसी की सीमा के अधीन क्षेत्रों के विकास कार्यों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने भायली-बिल क्षेत्र में प्रधानमंंत्री आवास योजना के ठेकेदारों को समय पर काम के अनुसार राशि चुकाने के बारे में चर्चा करते हुए वीएमसी के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
क्षेत्रीय सांसद रंजनबेन भट्ट ने शहर से जुड़े बाहरी क्षेत्रों में प्राथमिक सुविधाओं पर जोर देते हुए अभिलाषा-नहर मार्ग की ओर नाला चौड़ा करने, आर्ट गैलरी की व्यवस्था करने, न्याय मंदिर का कब्जा वीएमसी को दिलाने, लॉरी धारकों को स्थायी तौर पर स्थान आवंटित कर शहर के रास्तों को खोलने के सुझाव दिए। वीएमसी आयुक्त शालिनी अग्रवाल की मौजूदगी में हुई बैठक में अकोटा की विधायक सीमा मोहिले भी मौजूद थींं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.