मेघजी चावड़ा को टिकट देने पर नाराजगी
अहमदाबादPublished: Nov 12, 2022 10:35:12 pm
जामनगर जिले की कालावड सीट से पूर्व विधायक मेघजी चावड़ा भाजपा प्रत्याशी


मेघजी चावड़ा को टिकट देने पर नाराजगी
जामनगर. जामनगर जिले की कालावड सीट से पूर्व विधायक मेघजी चावड़ा को भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित किए जाने पर विरोध किया जा रहा है।
कालावड सीट से भाजपा के अन्य दावेदारों ने जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश मुंगरा के समक्ष अपनी नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान क्षेत्र के पूर्व विधायक लालजी सोलंकी, भाजपा नेता सामत परमार, महिला नेता नीता परमार सहित अधिकांश दावेदार जिला भाजपा कार्यालय अटल भवन में मौजूद थे। जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश मुंगरा ने भी इन दावेदारों की बात सुनी।