जिला कलक्टर सांगले ने लाभार्थियों से बातचीत भी की। उन्होंने लाभार्थियों को शिक्षा और कैरियर से संबंधित सवाल भी किए और सांत्वना दी। लाभार्थी सवामल ने कलक्टर को नमन करते कहा कि कलक्टर साहब, हम भारत में शांति महसूस करते हैं। लाभार्थियों ने नागरिकता पत्र सौंपने की प्रक्रिया में अहमदाबाद जिला कलक्टर के अधिकारियों का आभार जताया।
उल्लेखनीय है कि नागरिकता अधिनियम के मुताबिक सात वर्ष से एक ही स्थल पर रहने वाले विदेशी नागरिकों को संवैधानिक प्रक्रिया से नागरिकता प्रमाणपत्र प्रदान किए जाते हैं। राज्य एवं केन्द्र की आईबी टीम की ओर से उचित जांच की गई। बाद में उन्हें स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाते हैं। इसके आधार पर ही नियमानुसार उन्हें जरूरी साक्ष्य पेश करने होते हैं। बाद में जिला कलक्टर कार्यालय की ओर से नागरिकता प्रमाणपत्र प्रदान किए जाते है। गौरतलब है कि वर्ष 2016 एवं वर्ष 2018 के गजट मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर, कच्छ, जिला कलक्टर ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तानी अल्पसंख्यक वाले हिन्दू, सिक्ख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई धर्म के लोगों ने नागरिकता अधिनियम के तहत प्रक्रिया कर भारतीय नागरिकता दी जाती है।