scriptगणपति विसर्जन के दौरान रंजिश में चाचा-भतीजे की हत्या | double murder in Shahibaug, Ahmedabad | Patrika News

गणपति विसर्जन के दौरान रंजिश में चाचा-भतीजे की हत्या

locationअहमदाबादPublished: Sep 23, 2018 11:39:11 pm

दोनों ही ओर से हमला होने से तीन हुए थे जख्मी, दो ने तोड़ा दम, शाहीबाग गिरधरनगर सरकारी क्वाटर्स के पास की घटना

murder

गणपति विसर्जन के दौरान रंजिश में चाचा-भतीजे की हत्या

अहमदाबाद. शहर के शाहीबाग थाना इलाके में गिरधरनगर सरकारी क्वाटर्स के पास रविवार शाम गणपति विर्सजन के दौरान तीक्ष्ण हथियार से हमला करके चाचा व भतीजे की हत्या कर दी गई। हमले में तीन लोग जख्मी हुए, जिसमें से चाचा-भतीजे की उपचार के दौरान मौत हो गई। रंजिश के चलते हमला होने की बात सामने आ रही है। इस मामले में शाहीबाग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है।
रविवार को गणपति विसर्जन के चलते शहर में साबरमती नदी किनारे सुरक्षा बंदोबस्त किया गया। शहरभर से ढोल-नगाड़े के साथ नाचते गाते हुए लोग गणपति भगवान की प्रतिमा के विसर्जन के लिए साबरमती नदी किनारे बनाए विसर्जन कुंड की ओर जा रहे हैं। शहर में विसर्जन के दौरान साबरमती नदी में डूबने से मौत की घटनाएं तो सामने आती थीं, लेकिन इस बार ऐसी घटना शहर में सामने नहीं आई। उसकी जगह पहली बार शाहीबाग इलाके में विसर्जन के दौरान एक नहीं बल्कि दो लोगों की हमला करके हत्या करने का मामला सामने आया है।
गिरधरनगर में सरकारी क्वाटर्स के पास दो गुट भिड़ गए। इस झगड़े के दौरान तीक्ष्ण हथियार से हमला होने के चलते तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी हुए प्रीतमपुरा चाली निवासी निलेश वाघेला, भरत वाघेला व अशोक सोलंकी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से चाचा भतीजे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
रंजिश के चलते हमले की सूचना मिलते ही शाहीबाग थाने के पुलिस निरीक्षक ए.के.पटेल ने बताया कि दो लोगों की हत्या हुई है। जांच जारी है। कारणों का पता लगाया जा रहा है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इससे पहले ही आरोपी और पीडि़त परिवारों के बीच झगड़े होते रहे हैं, जिसके चलते कुछ लोगों को जेल भी जाना पड़ा था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इससे पहले ही आरोपी और पीडि़त परिवारों के बीच झगड़े होते रहे हैं, जिसके चलते कुछ लोगों को जेल भी जाना पड़ा था।
Shahibaug police satation
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो