scriptडॉ.अमी उपाध्याय बनीं बाबा साहब अंबेडकर ओपन विवि की कुलपति | Dr Amee Upadhyay appointed VC Of BAOU Ahmedabad | Patrika News

डॉ.अमी उपाध्याय बनीं बाबा साहब अंबेडकर ओपन विवि की कुलपति

locationअहमदाबादPublished: Mar 06, 2019 10:03:00 pm

गुजरात सरकार ने की घोषणा
 

VC Amee Upadhyay

डॉ.अमी उपाध्याय बनीं बाबा साहब अंबेडकर ओपन विवि की कुलपति

अहमदाबाद. डॉ. बाबा साहब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी (बीएओयू) के कुलपति के पद पर डॉ.अमी उपाध्याय की नियुक्ति की गई है।
गुजरात सरकार ने बुधवार को अमी उपाध्याय की नियुक्ति की घोषणा कर दी। वह अभी यूनिवर्सिटी की प्रभारी कुलपति के रूप में कार्यरत थीं।
डॉ.अमी ने इसी यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है। वह जुलाई २०१३ से इस विश्वविद्यालय से जुड़ी हुई हैं। वह अंग्रेजी की प्रोफेसर एवं स्कूल ऑफ ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस की निदेशक हैं। भावनगर यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में बीए और एमए किया है, जबकि सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्य में एमफिल की।
हेमचंद्राचार्य उ.गु.यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.प्रजापति को हटाया

अहमदाबाद. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हेमचंद्राचार्य उत्तर गुजरात यूनिवर्सिटी, पाटन के कुलपति प्रो. बी.ए. प्रजापति को पद से हटाने का निर्णय किया है।
प्रो. बी.ए. प्रजापति के खिलाफ अपने पद का दुरुपयोग करने, गंभीर अनियमितताएं, भ्रष्टाचार और घपला करने की शिकायत लोकायुक्त से की गई है। वहीं, उनके खिलाफ अन्य शिकायतों और अनियमितता को लेकर विभिन्न स्तरों पर जांच जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो