scriptड्रॉन तस्करी का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार | DRI busted racket of drones smuggling, acussed arrested | Patrika News

ड्रॉन तस्करी का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

locationअहमदाबादPublished: May 16, 2019 09:24:11 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

डीआरआई ने की कार्रवाई

Drons

ड्रॉन तस्करी का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद. राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने पाकिस्तान, चीन, म्यांमार और भारत से ड्रॉन मंगाकर तस्करी करने का पर्दाफाश कर अहमदाबाद से मुख्य तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। ये ड्रॉन करीब एक करोड़ रुपए के बताए जा रहे हैं।
मूलत: पाकिस्तान की कंपनी ऑर्डर लेकर चीनी कंपनी के साथ मिलकर ड्रॉन पहुंचाती है। चीनी कंपनी ये ड्रॉन चीन के देहोंग और यूनान में गोदामों में पहुंचाती थी, जो दक्षिण चीन में म्यांमार की पूर्वी सीमा से सटा है। बाद में ये ड्रॉन चीन में देहोंग और म्यांमार के तस्कर चीन-म्यांमार सीमा तक पहुंचाते थे। वहां से ट्रांसपोर्ट के जरिए म्यांमार और भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इम्फाल पहुंचाए जाते, जहां से अलग-अलग तरीके से ये ड्रॉन अहमदाबाद पहुंचाए जाते थे। एक बार ड्रॉन के अहमदाबाद पहुंचने के बाद निजी कोरियर के जरिए देश के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचाए जाते थे। इन ड्रॉन की राशि अहमदाबाद के तस्कर के जरिए मुंबई से हवाला से चीनी कम्पनी तक पहुंचाई जाती थी। डीआरआई अधिकारियों ने अलग-अलग ब्रांड के 85 ड्रॉन जब्त किए, जिनका मूल्य एक करोड़ रुपए है। ये ड्रॉन अहमदाबाद स्थित एयर कॉर्गो कॉम्प्लेक्स से टेम्पो के जरिए पालडी में तस्कर की दुकान पर लाए गए थे। डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक वर्ष 2017 से चल रहा यह रैकेट करीब दस करोड़ है, जिसमें हजारों ड्रॉन है। इस तस्करी में करीब तीन करोड़ रुपए कस्टम ड्यूटी उजागर हुई। फिलहाल डीआरआई ने इस रैकेट के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो