डीआरआई अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि विदेश भेजे जाने वाले माल में लाल चंदन छिपा कर भेजा जा रहा है। इसके बाद डीआरआई ऑपरेशन रक्षत चंदन शुरू किया है और आईसीडी-साबरमती पर भेजे जाने वाले संदिग्ध कन्टेनर के माल की जांच की, जिसमें एसोर्टेड टोयलेटरीज में लकडिय़ां मिली, जो लाल चंदन था। ऐसी 840 वुडन लॉग थे, जिसका वजन 14.63 मीट्रिक टन था। रेंज फोरेस्ट ऑफिसर्स ने यह लकडिय़ां लाल चंदन होने की बात कही थी। लाल चंदन में प्रतिबंधित है। फिलहाल डीआरआई की टीम मामले की जांच कर रही है।
ड्रग्स तस्करों पर डीआरआई ने कसा शिकंजा आसूचना राजस्व निदेशालय (डीआरआई)- गुजरात का ड्रग्स की तस्करी करने वालों पर लगातार शिकंजा कस रहा है। डीआरआई की टीम ने गुरुवार को कच्छ में मुन्द्रा पोर्ट पर कन्टेनर से 52 किलोग्राम कोकेन जब्त की है। यह कन्टेनर ईरान से आया था। डीआरआई अधिकारियों ने डाटा एनालिसिस और निगरानी की और मुखबिरों से जानकारी हासिल की, जिसमें यह सामने आया कि ईरान से आयात होने वाले माल में नार्कोटिक्स ड्रग्स हो सकता है। इसके चलते डीआरआई की टीम ने ऑपरेशन 'नमकीनÓ चलाया।
यह माल मुन्द्रा पोर्ट पर मंगाया गया था, जिसमें एक हजार बोरियां नमक था, जिसका वजन 25 मीट्रिक टन था। बाद में 24 से 26 मई तक दो दिनों तक तीन कन्टेनरों की जांच की गई, जिसमें कुछ बैग संदिग्ध नजर आए। बैगों में पाउडर था, जिसके नमूने लेकर जांच डायरेक्टेट फोरेसिंक साइंस- गुजरात सरकार को भेजे गए। जांच के दौरान 5२ किलोग्राम कोकेन जब्त की गई। फिलहाल डीआरआई अधिकारियों की कार्रवाई चल रही है।