अहमदाबाद

डीआरएम ने लिया भावनगर टर्मिनस स्टेशन का जायजा

भावनगर रेल मंडल

अहमदाबादMay 03, 2019 / 09:14 pm

Pushpendra Rajput

डीआरएम ने लिया भावनगर टर्मिनस स्टेशन का जायजा

भावनगर. भावनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक प्रतीक गोस्वामी ने शुक्रवार को भावनगर टर्मिनस पर चल रहे स्टेशन नवीनीकरण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने इन कार्यों से जुड़े अधिकारियों से जानकारी हासिल की। साथ ही अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
मंडल रेल प्रबंधक गोस्वामी ने पीटलाइन, कोचिंग कॉम्प्लेक्स और रेलवे फाटक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यात्री लिफ्ट का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने बुकिंग ऑफिस, लिनन रूम, स्टेशन मास्टर कार्यालय, पार्सल ऑफिस, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, वॉटर बूथ तथा पेयजल की गुणवत्ता, नालों की साफ-सफाई, डस्टबिन की पर्याप्त व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण इत्यादि भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की भी जानकारी ली। इस मौके पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश राजपुरोहित, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक वी.के. टेलर और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
कूड़ा प्रबंधन संयंत्र लगाया
वडोदरा. रेल प्रशासन ने वडोदरा यार्ड में दूसरा कूड़ा प्रबंधन संयंत्र बनाया है। इस संयंत्र की क्षमता 3 टन प्रतिदिन है, जिसमें हर रोज 750 किलोग्राम खाद बनकर तैयार होगी। पश्चिम रेलवे में दूसरा और वडोदरा मंडल में यह पहला संयंत्र है।
इस संयंत्र में गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी। वहीं सूखे कूड़े के टुकड़े बनाकर उनको बैग में पैक कर बेचा जाएगा।
 

Home / Ahmedabad / डीआरएम ने लिया भावनगर टर्मिनस स्टेशन का जायजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.