डीआरएम जमीन पर बैठ ली चाय की चुस्की
सफाईकर्मियों के मन की बात सुनी

वडोदरा. वडोदरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक देवेन्द्र कुमार अधिकारियों के लिए मिसाल बने जो निचले तबके के कर्मचारियों को नजरंदाज करते हैं। उन्होंने सफाईकर्मियों के साथ जमीन में बैठकर न सिर्फ उनके मन की बात सुनी बल्कि चाय की चुस्की भी ली। उन्होंने कर्मचारियों से सफाईकर्मियों से उनके वेतन, पीएफ समेत कई मुद्दे पर चर्चा की।
उन्होंने बताया कि वडोदरा स्टेशन को साफ-सुथरा रखने में सफाईकर्मियों का विशेष योगदान है। उन्होनें स्टेशन पर सफाई करते वक्त रखी जाने वाली सावधानियों के बारे भी चर्चा की। सफाईकर्मियों की समस्याओं को भी सुना गया और उनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग को निर्देश भी दिए। इस दौरान बी वी एस प्रसाद, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर एस के तिवारी, स्टेशन डायरेक्टर व अन्य रेलकर्मी मौजूद थे।
इंदौर से हैदराबाद के बीच कल से दौड़ेगी हमसफर
रेल प्रशासन ने इंदौर तथा लिंगमपल्ली (हैदराबाद) के बीच साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है। ट्रेन सं. 19316 इंदौर-लिंगमपल्ली साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस शनिवार, 26 मई से चलेगी।ट्रेन सं. 19316 इंदौर-लिंगमपल्ली साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस इंदौर स्टेशन से प्रत्येक शनिवार सुबह 07.00 बजे रवाना होगी, जो उसी रात १०.05 बजे वसई रोड पहुंचेगी तथा अगले दिन दोपहर १.45 बजे लिंगमपल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार, वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 19315 लिंगमपल्ली-इंदौर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस लिंगमपल्ली स्टेशन से प्रत्येक रविवार रात ९.20 बजे रवाना होगी, जो अगली दोपहर 12.10 बजे वसई रोड पहुंचेगी तथा मंगलवार को मध्यरात्रि 01.35 बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन में तृतीय श्रेणी एसी टियर श्रेणी के डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में उज्जैन, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, पुणे, सोलापुर, गुलबर्गा तथा विक्राबाद स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन सं. 19316 इंदौर-लिंगमपल्ली साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस की बुकिंग 19 मई से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ हो चुकी है।
नॉन इन्टरलॉकिंग से 30 को तीन ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
दक्षिण-पूर्व रेलवे के नागपुर मंडल पर बकल स्टेशन को सी-क्लास से बी क्लास में बदलने के लिए 30 मई को तीन ट्रेनें आंशिक रूप से विलंब रहेंगी। 25 मई की 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस, गोंदिया व डोंगरगढ़ स्टेशनों के बीच 15 मिनट विलंब से रहेगी। वहीं 25 मई की 12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेंस गोंदिया व डोंगरागढ़ के बीच 30 मिनट विलंब से रहेगी। 29 मई की ट्रेन संख्या 22828 सूरत-पुरी एक्सप्रेस नागपुर- डोंगरगढ़ के बीच 1.40 घंटे विलंब से रहेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज