योजना का लाभ लेने के लिए किसान कर सकेंगे 26 तक अवेदन इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान आगामी 26 अगस्त तक कृषि विभाग के ‘आइ खेडूत पोर्टल’ पर आवेदन कर सकेंगे। इसके तहत किसानों को नैनो यूरिया के अलावा फसल संरक्षण कीट नाशक आदि की मंजूरी मिल सकेगी। साथ ही छिडक़ाव का 90 फीसदी (अधिक से अधिक प्रति एकड़ पांच सौ रुपए) खर्च किसानों को दिया जाएगा। जबकि खाद व अन्य कीटनाशक का खर्च किसानों को वहन करना होगा। इस योजना के अन्तर्गत प्रति किसान को अधिकतम पांच एकड़ में ड्रोन से छिडक़ाव की एवज में सहायता दी जाएगी।