script

पर्यटन विभाग ने रानी पद्मिनी को बताया खिलजी की प्रेमिका, मामला उलझा तो सोशल मीडिया से हटाई पोस्ट

locationअहमदाबादPublished: Jul 25, 2016 03:08:00 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

‘माय राजस्थान’ ट्वीटर हैंडल अकाउंट पर डाली पोस्ट, मामला उलझा तो हटाई, पर्यटन विभाग के अफसरों ने ठेके पर दे रखा है निजी फर्म को राजस्थान के इतिहास के प्रचार प्रसार का जिम्मा, लोगों और इतिहासकारों ने उठाए सवाल

चित्तौड़ पर आक्रमण करने वाले अलाउद्दीन खिलजी की बदनीयत का मुंहतोड़ जबाव देने के लिए जौहर करने वाली चित्तौड़ की रानी पद्मिनी के बलिदान और राजपूत रानियों के गौरवशाली इतिहास को राजस्थान का पर्यटन विभाग शर्मसार कर रहा है। पर्यटन विभाग के ट्वीटर हैंडल पर हाल ही में एक ट्वीट किया, जिसमें रानी पद्मिनी को अलाउद्दीन खिलजी की प्रेमिका बताया गया। इस ट्वीट के बाद इतिहासकारों ने विभाग को आड़े हाथों लिया, जिसके बाद आनन-फानन में विभाग ने यह ट्वीट को हटा दिया।
दरअसल, राजस्थान के इतिहास के प्रचार-प्रसार का काम पर्यटन विभाग ने एक निजी फर्म को ठेके पर दे रखा है। यही फर्म विभाग के ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करता है।

यह है मामला
राजस्थान पर्यटन विभाग के अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट ‘माय राजस्थान’ पर विभाग की ओर से पोस्ट कर बताया गया है कि अलाउद्दीन खिलजी ने अपनी प्रेमिका रानी पद्मिनी का चेहरा पानी में देखा और अपने सैनिकों से उसका अपहरण कर या उठा कर उसके महल में लाने का हुकुम दिया।
प्रबुद्धजनों ने उठाए सवाल

ट्वीटर पर रानी पद्मिनी के बारे में ऐसी जानकारी पोस्ट होते ही राजस्थान के गौरवशाली इतिहास की जानकारी रखने वाले प्रबुद्धजनों में खलबली मच गई है। इतिहास जानने वालों ने सवाल उठाया, ‘रानी पद्मिनी खिलजी की प्रेमिका होती तो जौहर क्यों करती?’ वहीं एक अन्य ने सवाल किया कि ‘अगर चित्तौड़ की रानी पद्मिनी अलाउद्दीन खिलजी की प्रेमिका ही थी तो खिलजी पानी में उसका अक्स देख कर उसका अपहरण करने का हुकुम क्यों देता?’ यह भी सवाल किया गया कि, ‘रानी पद्मिनी खिलजी की प्रेमिका होती तो उसकी वासना का मुंहतोड़ जवाब देते हुए खुद को आग में झोंककर जौहर क्यों करती?’
रावल रतन सिंह की पत्नी थी रानी पद्मिनी

इतिहासकारों के अनुसार रानी पद्मिनी चित्तौड़ के राजा रावल रतन सिंह की पत्नी थी और अद्वितीय सौन्दर्य की धनी थी। दिल्ली पर राज कर रहे अलाउद्दीन खिलजी ने जब चारण और भाटों से रानी के सौंदर्य के बारे में सुना तो वह अति कामांध हो गया और रानी को हासिल करने के लिए उसने कई बार चितौड़ पर हमला किया। उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए रानी पद्मिनी ने जौहर कर अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था।
” ट्वीटर अकाउंट हैंडल करने का काम हमने ओएंडएम फर्म को दे रखा है। यह मामला मेरी जानकारी में है, यह पोस्ट हमने हटा दी है। ”- आशुतोष एटी पेडणेकर, निदेशक, पर्यटन विभाग

ट्रेंडिंग वीडियो