scriptगुर्जर आंदोलन के चलते कई ट्रेनें प्रभावित | Due to gurjar agitation some trains effected | Patrika News

गुर्जर आंदोलन के चलते कई ट्रेनें प्रभावित

locationअहमदाबादPublished: Feb 09, 2019 09:50:19 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

डायवर्ट मार्ग से चलेंगी ट्रेनें

trains

गुर्जर आंदोलन के चलते कई ट्रेनें प्रभावित

अहमदाबाद. उत्तर-पश्चिम रेलवे के सवाई माधोपुर- बयाना सेक्सन (मालराना-निमोडा ब्लॉक सेक्शन) समपार फाटक संख्या 167 पर गुर्जर आंदोलन के चलते पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं। वहीं शनिवार को भी कई ट्रेनें रद्द रहीं और कई ट्रेनें डायवर्ट मार्ग से चलाई गईं।
ये ट्रेनें रहीं रद्द
ट्रेन संख्या 12953 मुंबई सेन्ट्रल-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19023 मुंबई सेन्ट्रल-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19020 देहरादून-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12909 बांद्रा टर्मिनस- निजामुद्दीन एक्सप्रेस गरीब रथ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19021 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12937 गांधीधाम-हावडा एक्सप्रेस , ट्रेन संख्या 29019 मंदसौर- कोटा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12918- निजामुद्दीन- अहमदाबाद एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12963 निजामुद्दीन-उदयपुर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12248 निजामुद्दीन-बांद्रा ट्रेन।
रविवार को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
ट्रेन संख्या 19023 मुंबई सेन्ट्रल-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 1902४ फिरोजपुर-मुंबई सेन्ट्रल जनता एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 1२४७१ बांद्रा टर्मिनस-श्री वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 1२९२५ बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 1९०३७ बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 1९०१९ बांद्रा टर्मिनस-देहरादून एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 1९०२२ लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस, ट्रेन संख्या 1२९१० निजामुद्दीन- बांद्रा टर्मिनस, ट्रेन संख्या 1२९५४ निजामुद्दीन – मुंबई सेन्ट्रल अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या २२९२१ मुंबई सेन्ट्रल अगस्त – गोरखपुर।
ये ट्रेनें रहीं डायवर्ट
शनिवार की ट्रेन संख्या 12952 निजामुद्दीन -मुंबई सेन्ट्रल एक्सप्रेस वाया मधुरा-झांसी-बीना- हिरदामनगर-उज्जैन-नागदा, ट्रेन संख्या 12954 निजामुद्दीन-मुंबई सेन्ट्रल एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19024 फिराजपुर-मुंबई सेन्ट्रल एक्सप्रेस रेवाडी-जयपुर- सवाईमाधोपुर- चंदेरी-रतलाम, ट्रेन संख्या 12903 मुंबई सेन्ट्रल-एएसआर वाया नागदा- हिरदारामनगर- बीना-आगरा कैंट-मथुरा, ट्रेन संख्या 12904 एएसआर-बांद्रा टर्मिनस पलवल- आगरा कैंट-झांसी बीना, ट्रेन संख्या 12925 बांद्रा टर्मिनस-एएसआर नागदा-हिरदारामनगर- बीना-आगरा कैन्ट-मथुरा, ट्रेन संख्या 12926 एएसआर- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस मथुरा-झांसी-बीना- हिरादाराम- उज्जैन – नागदा, ट्रेन संख्या 19029 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर वाया नागदार-उज्जैन-मक्सी – ग्वालियर मार्ग पर चलेंगी।
रेलवे ने बनाई हेल्प डेस्क
रेल प्रशासन ने यात्रियों के विशेष व्यवस्था की है, जिसमें मुंबई सेन्ट्रल, बांद्रा टर्मिनस, बोरीवली, सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट एवं इन्दौर में हेल्प डेस्क बनाई हैं। बल्क मैसेज के जरिए यात्रियों को ट्रेनों के रद्द और डायवर्जन की जानकारी दी जा रही हैं। रद्द हुई ट्रेनों के लिए रिफंड काउन्टर खोले गए हैं। कैटरिंग स्टॉल दिन-रात खुले रहेंगे। हेल्पलाइन 138 पर ज्यादा कॉल आने से पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है। आंदोलन के हालातों पर नजर रखने और यात्रियों की मदद के लिए अलग-अलग स्टेशनों पर कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो