अहमदाबादPublished: Oct 15, 2023 11:09:06 pm
nagendra singh rathore
-साबरमती, चांदखेडा, आंबली, एयरपोर्ट पर दिया जा रहा है अंतिम रूप
Ahmedabad. शारदीय नवरात्रि के रविवार से शुरू होने पर गुजरात में एक ओर गरबा की जगह-जगह धूम मची है। दूसरी खोखरा और नागरवेल इलाके में रामलीला का भी मंचन हो रहा है। इस बीच अहमदाबाद में बंगाली संस्कृति की भी झलक देखने को मिलेगी। शहर में पांच जगहों पर इस साल दुर्गा पूजा के बड़े आयोजन हो रहे हैं। जिसमें हजारों की संख्या में लोग दर्शन को पहुंचेंगे। शहर के एयरपोर्ट कम्युनिटी हॉल, साबरमती रेलवे कोलोनी, चांदखेड़ा ओएनजीसी अवनी भवन के सामने और आंबली में दुर्गा पूजा की तैयारी के लिए पांडाल सजाए जा रहे हैं। इसके अलावा घाटलोडिया में भी इस साल दुर्गा पूजा हो रही है।