scriptDurga puja in Ahmedabad | Ahmedabad: नवरात्र शुरू, दुर्गा पूजा के लिए भी सजने लगे पांडाल | Patrika News

Ahmedabad: नवरात्र शुरू, दुर्गा पूजा के लिए भी सजने लगे पांडाल

locationअहमदाबादPublished: Oct 15, 2023 11:09:06 pm

-साबरमती, चांदखेडा, आंबली, एयरपोर्ट पर दिया जा रहा है अंतिम रूप

Ahmedabad: नवरात्र शुरू, दुर्गा पूजा के लिए भी सजने लगे पांडाल
Ahmedabad: नवरात्र शुरू, दुर्गा पूजा के लिए भी सजने लगे पांडाल

Ahmedabad. शारदीय नवरात्रि के रविवार से शुरू होने पर गुजरात में एक ओर गरबा की जगह-जगह धूम मची है। दूसरी खोखरा और नागरवेल इलाके में रामलीला का भी मंचन हो रहा है। इस बीच अहमदाबाद में बंगाली संस्कृति की भी झलक देखने को मिलेगी। शहर में पांच जगहों पर इस साल दुर्गा पूजा के बड़े आयोजन हो रहे हैं। जिसमें हजारों की संख्या में लोग दर्शन को पहुंचेंगे। शहर के एयरपोर्ट कम्युनिटी हॉल, साबरमती रेलवे कोलोनी, चांदखेड़ा ओएनजीसी अवनी भवन के सामने और आंबली में दुर्गा पूजा की तैयारी के लिए पांडाल सजाए जा रहे हैं। इसके अलावा घाटलोडिया में भी इस साल दुर्गा पूजा हो रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.