scriptसोमनाथ में द्वादश ज्योतिलिंग समारोह में उमड़ेंगे श्रद्धालू | Dwadas jyotirling utsav for 23 feb in somnath | Patrika News

सोमनाथ में द्वादश ज्योतिलिंग समारोह में उमड़ेंगे श्रद्धालू

locationअहमदाबादPublished: Feb 04, 2019 11:00:22 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

समारोह 23, जामनगर में रथयात्रा 20 को

somnath temple

सोमनाथ में द्वादश ज्योतिलिंग समारोह में उमड़ेंगे श्रद्धालू

जामनगर. बारह ज्योर्तिलिंग में से एक सोमनाथ महादेव ज्योर्तिलिंग हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक है। इसके मद्देनजर सोमनाथ मंदिर में 23 से 25 फरवरी तक त्रिदिवसीय द्वितीय द्वादश ज्योतिलिंग समारोह होगा। समारोह से पूर्व गुजरात के 33 जिलों में यह रथयात्रा निकाली जाएगी। इसके चलते जामनगर शहर में 20 फरवरी को रथयात्रा निकाली जाएगी, जिसका जगह-जगह मार्गों पर स्वागत किया जाएगा।
वैद्यनाथ ज्योर्तिलिंग रथ 20 फरवरी को जामनगर पहुंचेगा। अलग-अलग जगह पर धार्मिक संस्थाओं-शैक्षणिक संस्थाओं और संतों-महंतों द्वारा स्वागत किया जाएगा। बाद में यह रथ सोमनाथ के लिए प्रस्थान करेगा। द्वितीय द्वादश ज्योर्तिलिंग समारोह 2019 और जामनगर जिले से निकलने वाली बैद्यनाथ ज्योर्तिलिंग रथयात्रा की जानकारी के लिए एक बैठक का हुई, जिसमें सोमनाथ ट्रस्ट के जनरल मैनेजर विजयसिंह चावडा, गौशाला के मैनेजर संजय जोशी, गौशाला के सलाहकार एवं सामाजिक अग्रणी भावेश वेकरिया, जामनगर जिला विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष भरत फलिया ने विस्तृत जानकारी दी गई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दिनेशभाई ने बताया कि जामनगर एवं सोमनाथ मंदिर से उनका नाता है। सोमनाथ में आयोजित त्रि-दिवसीय महोत्सव में देशभर के साधु-संत उपस्थित होंगे एवं धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेंगे।
इस मौके पर गायक अनुराधा पोंडवाल, श्यामल मुंशी-सौमिल मुंशी एवं आरती मुंशी प्रस्तुति देंगे। जामनगर समीप बेड राम मंदिर 20 फरवरी को यह शोभायात्रा प्रस्थान करेगी, जो नाधेडी, स्वामीनारायण मंदिर, खोडियार कॉलोनी, त्रंबकेश्वर महादेव, पोलीस हेड क्वार्टर, डीकेवी, दांडिया हनुमान, केवडानंद स्वामी, रामेश्वनगर, लालबंगला सर्कल, टाउनहॉल एवं पंचेश्वर टावर राममंदिर, बेडी गेइट राममंदिर होकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी। इस शोभायात्रा का शहर की विविध संस्था, युवा मंडल, अग्रणी स्वागत करेंगे। शाम को 7 बजे नकलंक रणुजा पहुंंचेगी, जहां महाआरती आयोजित होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो