script

जन्माष्टमी महोत्सव :  रोशनी से सजा द्वारकाधीश मंदिर

locationअहमदाबादPublished: Aug 21, 2019 11:08:20 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

जन्माष्टमी की तैयारियां अंतिम चरण में, हाईअलर्ट के चलते कड़ा बंदोबस्त

जन्माष्टमी महोत्सव :  रोशनी से सजा द्वारकाधीश मंदिर

जन्माष्टमी महोत्सव :  रोशनी से सजा द्वारकाधीश मंदिर

जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले में द्वारका स्थित द्वारकाधीश मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी भगवान कृष्णा का जन्मोत्सव (जन्माष्टमी) धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। १५० फीट ऊंचे शिखर तक मंदिर को रंगबिरंगी रोशनियों से सजाया गया है। तिरंगे के कलर की तरह समान एलईडी लाइट की रोशनी से जगतमंदिर सजा हुआ है। सात मंजिला मंदिर रंगबिरंगी रोशनियों से झिलमिला रहा है। दूसरी ओर, हाईअलर्ट के चलते सुरक्षा-बंदोबस्त कड़ी की गई है। जन्माष्टमी पर करीब ५०० जवान तैनात रहेंगे।
पूरे गुजरात में एटीएस की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर आतंकवादी हमले के खतरे को टालने के लिए जिला पुलिस सतर्क है। पुलिस विभाग की ओर से होटल, धर्मशाला एवं अतिथिगृहों के संचालकों के साथ बैठक की गई और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
द्वारका में प्रसिद्ध द्वारकाधीश मदिर व समुद्री सीमा होने से पुलिस अलर्ट है। सभी मार्गों के प्रवेशद्वार पर कड़ी तलाशी शुरू की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो