Earthquake: अहमदाबाद सहित गुजरात के कई शहरों में भूकंप के झटके
Earthquake, Gujarat, Ahmedabdad

अहमदाबाद. अहमदाबाद , राजकोट सहित गुजरात के कुछ शहरों में रविवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक भूकंप का केन्द्र राजकोट से उत्तर पूर्वी इलाके से 122 किलोमीटर दूर पाया गया है। भूकंप की तीव्रता 5.5 आंकी गई है।
भूकंप के झटके अहमदाबाद के अलावा राजकोट, कच्छ और मोरबी जिले में भी महसूस किए गए। भूकंप की खबर मिलते ही सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। बहुमंजिला इमारतों से लोग नीचे उतरने लगे और मैदान में आकर एकत्र हो गए।
भूकंप के झटके अहमदाबाद सहित गुजरात के लोगों के लिए काफी चिंता भरा माना जाता है। अहमदाबाद के कई इलाकों में अलग-अलग तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। शहर के बेहरामपुरा, पालडी, सैटेलाइट सहित कई इलाकों में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए। राजकोट शहर में भी कई जगहों पर लोगों ने झटके को लेकर चिंता भी व्यक्त की। उधर जामनगर में भी लोगों भूकंप के कारण घर से बाहर निकले।प्राथमिक जानकारी के मुताबिक कच्छ में भी 4.5 की तीव्रता
अमरेली-गिर सोमनाथ में भूकंप के झटके
राजकोट. एक तरफ राज्य में लोग जहां कोरोना महामारी से मुश्किल में हैं वहीं दूसरी ओर सौराष्ट्र के अमरेली व गिर सोमनाथ जिले में भूकंप से लोग परेशान दिखे। सौराष्ट्र के इन दोनों जिलों में शनिवार रात को भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 पाई गई। भूकंप का केन्द्र ऊना से 28 किलोमीटर उत्तर पूर्व बताया गया। भूकंप के झटके खांभा-गिर के ग्राम्य इलाकों तथा तालडा, डेडाण, हनुमानपुर सहित कई इलाकों में महसूस किए गए। उधर सालवा, मालक नेस में और गिर सोमनाथ के नारियेरी मोली सहित के कुछ इलाकों में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज