अहमदाबाद

Earthquake tremors : जामनगर जिले में २४ घंटे में भूकम्प के ६ झटके

Earthquake Tremors, Jamnagar District, Ahmedabad New, Gujrat News,

अहमदाबादOct 19, 2019 / 10:44 pm

Gyan Prakash Sharma

Earthquake tremors : जामनगर जिले में २४ घंटे में भूकम्प के ६ झटके

जामनगर. जिले में पिछले २४ घंटों में भूकम्प के छह झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर झटकों की तीव्रता २.४ से ३.३ तक दर्ज किए गए, जिससे होई हताहत नहीं हुई, लेकिन लोगों में घबराहट फैल गई।

जानकारी के अनुसार कालावड तहसील में एक बार पुन: भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं। रात करीब ९.३५ बजे तहसील के बांगा, बेराजा, भलसाण, खानकोटडा, सरा पादर, ललोई, खंढेरा, हरिपर, माटली, नानी वावडी एवं सनाला में ३.३ की तीव्रता का झटका महसूस होने से स्थानीय लोगों में घबराहट फैल गई थी।

शनिवार सुबह ८ बजे तक पिछले २४ घंटों के दौरान जामनगर में भूकम्प के छह झटके महसूस किए गए। भूकम्प का केन्द्र बिंदू जामनगर से दक्षिण-पूर्व की ओर २१ से २९ किलोमीटर के अंतर पर रहा। तीव्रता भी २.४ से लेकर ३.३ की महसूस की गई। यह झटके कालावड तहसील के कुछ गांवों में महसूस किए गए। पहला झटका शुक्रवार तड़के २.९ की तीव्रता का महसूस किया गया। इसके बाद दोपहर १२.३१ बजे ३.२ की तीव्रता का, १.३५ बजे २.५, रात ९.२३ बजे २.४ की तीव्रता, बाहर मिनट बाद अर्थात ९.३५ बजे ३.१ की तीव्रता का और शनिवार सुबह ७.४४ बजे ३.३ की तीव्रता का झटका महसूस किया गया। इस प्रकार पिछले पांच दिनों में भूकम्प के १० झटके महसूस किए गए हैं।

Home / Ahmedabad / Earthquake tremors : जामनगर जिले में २४ घंटे में भूकम्प के ६ झटके

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.